लॉस एंजिलस: हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने एक बुजुर्ग पड़ोसी को उस घर में बिना किराया पूरी उम्र रहने दिया, जिसे एक्टर ने खरीद लिया था. रिपोर्ट के अनुसार, 59 वर्षीय 'फाइट क्लब' स्टार ने 1994 में 17 लाख डॉलर में लॉस फेलिज क्षेत्र में अपना घर खरीदा था. जब भी उनके पड़ोस में कोई घर बिकने लगता वह उसे खरीद लेते ताकि वह अपनी संपत्ति का विस्तार कर सकें. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बुजुर्ग जॉन का घर खरीदने के बाद ब्रैड पिट ने एक समझौता किया था कि वह उसे पूरी उम्र उस घर में रहने देगा.
बता दें कि उस समय बुजुर्ग की उम्र 90 साल से कुछ ज्यादा थी और उसकी पत्नी का देहांत हो चुका था. बुजुर्ग की 105 साल के उम्र में मृत्यु हो गई. इस बात का खुलासा 'एलविरा: मिस्ट्रेस ऑफ द डार्क' की एक्ट्रेस कैसेंड्रा पीटरसन ने किया है, जिन्होंने ब्रैड को पहला घर बेचा था. उन्होंने बताया, मुझे लगता है कि उस घर के आसपास करीब 22 घर थे और जब भी उनकी बिक्री होने लगती वह उन्हें खरीद लेते थे. कैसेंड्रा ने बताया कि ब्रैड पिट बुजुर्ग जॉन के प्रति बहुत दयालु थे और मुझे पता है कि ब्रैड ने उन्हें मरने तक कुछ भी भुगतान किए बिना वहां रहने की अनुमति दी थी.