मुंबई :बी-टाउन में होली का अलग ही क्रेज है. सेलेब्स खुद तो जमकर होली खेलते ही हैं, साथ ही अपने फैंस को भी होली विश करना नहीं भूलते हैं. होली का हुड़दंग शुरू हो चुका है और सेलेब्स फैंस को विश करने में मशगूल हो गए हैं. इस कड़ी में शाहिद कपूर से लेकर कार्तिक आर्यन ने फैंस को होली की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं.
'कबीर सिंह' स्टाइल में उतरे शाहिद कपूर
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर ने फैंस को 'कबीर सिंह' स्टाइल में होली की शुभकामनाएं दी हैं. शाहिद ने अपनी सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह से अपना एक होली वाला वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर कर शाहिद ने लिखा है, 'होली मूड'.
ब्यूटीफुल कपल ने विश की होली
सिद्धार्थ-कियारा ने फैंस को एक साथ होली विश कर लिखा है, मेरी और मेरे प्यार की तरफ से होली मुबारक'. सिद्धार्थ-कियारा ने होली पर अपने फैंस संग हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं.
ये भी पढे़ं : Holi 2023 : प्यार के रंग में रंगे सिद्धार्थ-कियारा ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को विश की होली, PICS
ड्रीम गर्ल-2 ने विश की होली
वहीं, होली के मौके पर अनन्या पांडे ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' से अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं. अनन्या ने लिखा है, 'बुरा ना मानो होली है'.