मुंबई :सेलेब्स में होली का भरपूर जश्न देखा जा रहा है. सेलेब्स रंग और गुलाल के नशे में चूर हैं. कोई दोस्त तो कोई पार्नटर संग रंगों के इस त्योहार में मल चुका है. इधर, पटौदी खानदान का होली पर अलग ही टश्न है. करीना कपूर खान अपने दोनों बच्चों संग तो करीना की ननद सोहा अली खान भी अपने पति और बेटी संग जमकर रंग में रंग रही हैं.
करीना कपूर की होली
करीना कपूर ने अपने दोनों बेटे तैमूर और जहांगीर अली खान संग होली सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में तैमूर और जेह के हाथ में पिचकारी लगी है और तीनों रंग में सरोबार हैं. इन तस्वीरों में तैमूर और जेह के जश्न का लेवल अलग ही है. इन खूबसूरत और यादगार तस्वीरों को शेयर कर करीना ने लिखा है, 'नेप का इंतजार नहीं कर सकती, हम तो जा रहे हैं खेलने, मिस यू सैफू'. इसी के साथ करीना ने अपने फैंस को भी होली की बधाई दी है.
करीना कपूर की ननद की होली