हैदराबाद :दिलचस्प और चटपटी कहानियों पर आधारित फिल्में करने वाले एक्टर राजकुमार राव अब सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्म 'हिट- द फर्स्ट केस' लेकर आए हैं. फिल्म का ट्रेलर गुरुवार (23 जून) को रिलीज हो गया है. फिल्म में राजकुमार राव एक बेस्ट पुलिस कॉप की भूमिका में दिख रहे हैं. वह पुलिस डिपार्टमेंट में होमीसाइड इंटरवेंशन टीम का अहम हिस्सा हैं. फिल्म में वह उस लड़की की तलाश रहे हैं, जो हाईवे से लापता हो गई है.
करीब ढाई मिनट का ट्रेलर आपको शुरुआत से ही अपनी जद में ले लेगा और आप अंत तक समझ नहीं पाएंगे कि एक पल में यह सब क्या हो गया. ट्रेलर में देखा जा रहा है कि लापता लड़की को ढूंढने के लिए राजकुमार राव को बुलाया जाता है और वह बारिकी से इसकी तहकीकात करते हैं. लड़की जिंदा मिलती है या मृत यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन यह तलाश उस वक्त और तेज हो जाती है जब राजकुमार की गर्लफ्रेंड नेहा (सान्या मल्होत्रा) भी अगवा हो जाती है.
यह एक इन्वेस्टिगेटिंग क्राइम ड्रामा थ्रिलर मूवी है, जिसमें दर्शकों को खूब सस्पेंस देखने को मिलेगा. फिल्म के अन्य कलाकारों में दिलीप ताहिल, मिलिंद गुनाजी, शिल्पा शुक्ला और संजय नारवेकर भी हैं.