दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ट्विटर पर डायलॉगबाजी : किच्चा सुदीप ने की हिंदी पर टिप्पणी, अजय देवगन ने दिया करारा जवाब - ट्विटर पर डायलॉगबाजी

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने का सुझाव क्या दिया, पॉलिटिक्स और एंटरटेनमेंट सेक्टर में डायलॉगबाजी शुरू हुई. जब टॉलीवुड समेत दक्षिण भारत की हिंदी वर्जन नॉर्थ में हिट होने लगी तो अभिनेताओं ने इसे भाषा विवाद से जोड़ दिया. इस बार यह मुद्दा छेड़ा कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने. फिर उस पर अजय देवगन ने करारा जवाब दिया. इसके बाद ट्विटर पर सवाल और सफाई का लंबा दौर चला.

ट्विटर पर डायलॉगबाजी
ट्विटर पर डायलॉगबाजी

By

Published : Apr 28, 2022, 10:17 AM IST

नई दिल्ली :भाषा को लेकर ट्विटर पर लंबी बहस की शुरुआत किच्चा सुदीप के ट्वीट से हुई . उन्होंने लिखा कि पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं, मैं इसपर एक छोटा सा करेक्शन करना चाहूंगा. हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है. आज बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं. वह तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं. आज हम वे फिल्में बना रहे हैं, जो दुनियाभर देखी जा रही हैं.

हिंदी को नेशनल लैंग्वेज नहीं बताने पर सिंघम भड़क उठे . उन्होंने किच्चा सुदीप को जवाब देते हुए लिखा कि @KicchaSudeep मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन.

किच्चा सुदीप ने अजय देवगन की इस प्रतिक्रिया पर जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि आपकी ओर से हिंदी में भेजे गए टेक्स्ट को मैं समझ गया, केवल इसलिए कि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया, प्यार किया और सीखा. कोई अपराध नहीं सर. लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी !! क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर.

ट्वीट

इसके बाद किच्चा सुदीप ने सफाई भी दी. अजय देवगन को जवाब देते हुए किच्चा ने लिखा, "सर, जिस कॉन्टेक्स्ट में मैंने वह बात कही, मुझे लगता है कि मेरी उस बात को बहुत अलग तरीके से लिया गया है. शायद मैं अपनी बात को बेहतर ढंग से आपके सामने तभी रख सकूं, जब मैं आपसे मिलूंगा. मेरी बात को कहने का मतलब यह नहीं था कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाऊं, उत्तेजित करूं या फिर किसी विवाद को बढ़ावा दूं. मैं ऐसा क्यों ही करूंगा सर...

ट्वीट

किच्चा ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि मैं अपने देश की हर भाषा की इज्जत करता हूं. मैं इस टॉपिक को आगे नहीं बढ़ाना चाहतां. चाहता हूं कि यह यहीं खत्म हो जाए. जैसा कि मैंने कहा कि मेरे कहने का मतलब वह नहीं था, जो समझा जा रहा है. आपको ढेर सारा प्यार और विशेज. उम्मीद करता हूं कि आपसे मैं जल्द ही मिलूं.

अजय देवगन ने पलटवार करते हुए किच्चा सुदीप को ट्वीट कर रिप्लाई किया कि हैलो किच्चा सुदीप. तुम मेरे दोस्त हो. मेरी गलतफहमी दूर करने के लिए तुम्हारा धन्यवाद. मैंने हमेशा से ही फिल्म इंडस्ट्री को एक देखा है. हम सभी हर भाषा की इज्जत करते हैं और यही उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा। शायद, ट्रांसलेशन में कुछ मिसिंग था.

इसके जवाब में किच्चा ने लिखा, "ट्रांसलेशन और इंटरप्रिटेशंस सिर्फ पर्सपेक्टिव हैं सर. पूरे मामले को जाने बिना रिएक्ट नहीं करना चाहिए और यही मायने रखता है. अजय सर मैं आपको दोष नहीं देना चाहता, लेकिन मुझे खुशी होती, अगर मुझे आपसे कुछ क्रिएटिव चीजों पर ट्वीट मिलते. आपको ढेर सारा प्यार."

पढ़ें : 'कभी ईद कभी दीवाली' में हुई इस एक्टर की एंट्री, सलमान से ले चुका है टक्कर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details