नई दिल्ली :भाषा को लेकर ट्विटर पर लंबी बहस की शुरुआत किच्चा सुदीप के ट्वीट से हुई . उन्होंने लिखा कि पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं, मैं इसपर एक छोटा सा करेक्शन करना चाहूंगा. हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है. आज बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं. वह तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं. आज हम वे फिल्में बना रहे हैं, जो दुनियाभर देखी जा रही हैं.
हिंदी को नेशनल लैंग्वेज नहीं बताने पर सिंघम भड़क उठे . उन्होंने किच्चा सुदीप को जवाब देते हुए लिखा कि @KicchaSudeep मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन.
किच्चा सुदीप ने अजय देवगन की इस प्रतिक्रिया पर जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि आपकी ओर से हिंदी में भेजे गए टेक्स्ट को मैं समझ गया, केवल इसलिए कि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया, प्यार किया और सीखा. कोई अपराध नहीं सर. लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी !! क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर.
इसके बाद किच्चा सुदीप ने सफाई भी दी. अजय देवगन को जवाब देते हुए किच्चा ने लिखा, "सर, जिस कॉन्टेक्स्ट में मैंने वह बात कही, मुझे लगता है कि मेरी उस बात को बहुत अलग तरीके से लिया गया है. शायद मैं अपनी बात को बेहतर ढंग से आपके सामने तभी रख सकूं, जब मैं आपसे मिलूंगा. मेरी बात को कहने का मतलब यह नहीं था कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाऊं, उत्तेजित करूं या फिर किसी विवाद को बढ़ावा दूं. मैं ऐसा क्यों ही करूंगा सर...