दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Lakadbaggha: बॉलीवुड फिल्म 'लकड़बग्घा' में दिखेगा रवीन्द्र संगीत 'पुरानो शी दिनेर कोठा' का रंग - लकड़बग्घा फिल्म

हिंदी फिल्म लकड़बग्घा 13 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का एक्शन से भरा ट्रेलर भी आउट हो चुका है. अंशुमन झा स्टारर फिल्म में रवीन्द्र संगीत 'पुरानो शी दिनेर कोठा' का रंग भी देखने को मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 10, 2023, 9:53 PM IST

कोलकाता:कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्क्रीनिंग के बाद लक्कड़बग्घा- द हाइना सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म में रवींद्र संगीत 'पुरानो से दयान कथा' का इस्तेमाल किया गया है. कोलकाता में बनी फिल्म का पहला प्रीमियर '28वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में हुआ था. लोकप्रिय रवीन्द्र संगीत का इस्तेमाल फिल्म में बेल्जियन संगीतकार साइमन फ्रेंस्क्वेट द्वारा किया गया है. श्रुति पाठक की सुरीली आवाज में गाना सुनाई देगा.

गाने की रिलीज के मौके पर मिलिंद सोमन, अंशुमन झा और रिद्धि डोगरा नजर आए. विक्टर मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस पशु-प्रेमी एक्शन फिल्म में मिलिंद सोमन, अंशुमन झा, रिद्धी डोगरा और अन्य कलाकार हैं. इस मौके पर अंशुमान ने कहा कि 'मेरे घर में शांतिनिकेतन से लाए गए रवींद्रनाथ टैगोर की एक तस्वीर है. यह कमरे में लटका हुआ है. उस पर लिखा है 'चित्त जेठा भाईसून्य, अच्छे सेठ शिर. रवींद्रनाथ वास्तव में एक वास्तविक नायक हैं. उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है.

लोकप्रिय टॉलीवुड अभिनेता खराज मुखर्जी ने फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अंशुमन और मिलिंद दोनों खराज की जमकर तारीफ करते नजर आए. फिल्म की मुख्य कहानी एक बॉय के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे कि देशी कुत्तों से प्यार है. अंशुमन इस भूमिका में हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें रवींद्र संगीत से विशेष लगाव है. सभी को उम्मीद है कि पशु प्रेमियों को यह फिल्म पसंद आएगी. अंशुमन ने लोगों से पालतू जानवरों को खरीदने के बजाय उन्हें अपनाने की अपील की है. यह फिल्म 13 जनवरी को देशभर में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:Nushrratt Injured: चेहरे पर टांके तो कोहनी में चोट...ओह! शूटिंग के दौरान इस कदर घायल हुईं नुसरत भरूचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details