दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Hindi Diwas 2023: कभी हिंदी बोलने में हकलाती थीं विदेशों से आई ये सुंदरियां, अब हिंदुस्तानी हीरोइनों को दे रहीं मात - nora fatehi

विदेशों से आई कई खूबसूरत अभिनेत्रियां आज अपनी एक्टि्ंग से फिल्मों में प्राण डाल रही हैं, मगर क्या आप जानते हैं कि इन सुंदरियों ने हिंदी सीखने के लिए कड़ी मेहनत की है. यहां देखिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 6:37 PM IST

मुंबई:अंग्रेजी, चाइनीज, फ्रेंच या कोई भी विदेशी भाषा हम कितनी भी सीख लें और धाराप्रवाह क्यों न बोल लें मगर जो बात हिंदी की बिंदी में है, वो किसी में भी नहीं है. भई! हिंदी फिल्में हैं तो आप उसमें अंग्रेजी की रस्सी कितने रगड़ेंगे, अंत में धन्यवाद हिंदी में ही देना पड़ेगा ...क्यों? सही कहा ना. इस तथ्य को एकदम सही तरह से पकड़ी है इन विदेशों से आई अभिनेत्रियों ने.आज देश भर में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है तो आइए जानते हैं कि फिल्मी दुनिया में विदेशों की सरजमीं से आईं सुंदरियों का हिंदी को लेकर क्या हाल है. जी हां कैटरीना कैफ, नरगिस फाखरी हो या जैकलीन और सनी लियोनी के साथ ही नोरा फतेही ये सभी आज फर्राटेदार हिंदी बोलती हैं और दर्शकों का दिल जीत लेती हैं.

कैटरीना कैफ:हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और सफलता की टॉप पर बैठी कैटरीना अपनी एक्टिंग और जलवे से पर्दे पर आग लगा देती हैं. दर्शक दे ताली दे ताली उनपर जमकर प्यार लुटाते हैं. मूल रूप से इंडियन-ब्रिटिशर सुंदरी ने साल 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी लड़खड़ाती हिंदी बिना डब किए नहीं चल पाती थी. अब कैटरीना ने हिंदी पर अपनी मजबूत पकड़ कर ली है. अब कैटरीना धड़ाके से हिंदी बोलती हैं.

नोरा फतेही :दिलबर दिलबर गर्लएक्ट्रेस भी विदेशी सरजमीं से संबंध रखती हैं. कनाडियन एक्ट्रेस और मॉडल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखीं. अपने डांस से दर्शकों की दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आज शानदार हिंदी बोलती हैं.

नरगिस फाखरी : एक्टर रणबीर कपूर स्टारर 'रॉकस्टार' की एक्ट्रेस और पाकिस्तानी अमेरिकन नरगिस फाखरी बॉलीवुड में कोई खास जगह नहीं बना पाईं. इसके बावजूद बोल्ड ब्यूटी अपनी पहली फिल्म की बदौलत ही काफी पसंद की गईं. हालांकि वह ज्यादा नहीं चल सकीं. नरगिस ने हिंदी सीखी और फिल्मों में भाषा का जादू चलाया.

जैकलीन फर्नांडिज : भले ही विदेश से आई हो मगर भारत की टॉप एक्ट्रेसेज की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिज को भला कैसे इग्नोर किया जा सकजा है. आज किक एक्ट्रेस एक अलग मुकाम पर हैं. श्रीलंका की सुंदरी आज खूबसूरत तरह से हिंंदी बोलकर दर्शकों का दिल जीत लेती हैं.

सनी लियोनी :गोल्डन गर्ल के नाम से फेमस और एक्टिंग जगत में अपनी बिंदास पहचान बनाने वाली सनी को भला कौन नहीं जानता है. पंजाब से जुड़ी अभिनेत्री की हिंदी एक वक्त में बेहद कमजोर थी और वह कतई नहीं बोल पाती थीं. वो एक समय था और आज एक समय है, जब उन्होंने हिंदी पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

यह भी पढ़ें:Hindi Diwas 2023 : हिंदी पर अच्छी पकड़ रखते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, जानें लिस्ट में किन-किन का नाम

Last Updated : Sep 14, 2023, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details