हैदराबाद : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' का पहला और विवादित गाना 'बेशरम रंग' को लेकर हंगामा बरपा हुआ है. गाने का विरोध इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि दीपिका पादुकोण ने इसमें भगवा रंग के रिवीलिंग कपड़े पहने हुए है. इससे हिंदू महासभा के लोग भड़क गए हैं. अब इस ग्रुप का कहना है या ता गानें को एडिट करो, नहीं तो हम फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. अब इतने गंभीर विवाद के बीच टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने इस गाने पर रील बनाई और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.
हिना खान ने दिखाया 'बेशरम रंग'
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. हिना इस वीडियो में 'पठान' के बवालिया सॉन्ग 'बेशरम रंग' पर जमकर थिरक रही हैं. हिना ने ब्लैक रंग की हाई हील्स पर गोल्डन रंग की ड्रेस पहनी हुई है. हिना खान ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, यह गाना अच्छा है, इसलिए इस पर नाचना जरूरी हो गया'.
वीडियो पर फैंस के रिएक्शन