दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Badass Ravi Kumar Teaser: हिमेश रेशमिया ने किया एक्शन फिल्म का एलान, यूजर्स बोले- अब ये क्या है - हिमेश रेशमिया बैडएस रविकुमार टीजर

हिमेश रेशमिया ने नई फिल्म Badass Ravi Kumar के एलान के साथ धमाकेदार टीजर भी शेयर किया है. हिमेश पहली बार एक्शन अवतार में दिख रहे हैं.

Badass Ravi Kumar Teaser
Badass Ravi Kumar Teaser

By

Published : Nov 3, 2022, 1:33 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपने फैंस को गुरुवार को बड़ा तोहफा पेश किया है. दरअसल, 'आपका सरूर' फेम सिंगर हिमेश ने अपनी 'एक्सपोज फ्रेंचाइजी' से अपनी नई एक्शन पैक्ड फिल्म Badass Ravi Kumar का एलान कर फिल्म से धमाकेदार टीजर रिलीज किया है. इस फिल्म हिमेश फुल ऑफ एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 'द एक्स्पोज' (2014) का दूसरा भाग है.

कैसा है टीजर?

बता दें, Badass Ravi Kumar का 3 मिनट का टीजर फुल ऑफ एक्शन और स्टंट से भरा हुआ है. हिमेश पहली बार एक्शन अवतार में बड़ी-बड़ी गन और हथियारों के साथ दिख रहे हैं. हिमेश फिल्म में रविकुमार के रोल में हैं, जो कि एक विलेन है. टीजर के आखिर में एक्ट्रेस का चेहरा ढककर दिखाया गया है. हिमेश के फैंस को टीजर हिला देने वाला है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर हिमेश यूजर्स के निशाने पर आ गये हैं और वह जमकर सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं.

बुरे फंसे हिमेश रेशमिया

एक यूजर ने लिखा कि ये दुख काहे खत्म नहीं होता है बे. दूसरा यूजर लिखता है, 'पैसा बर्बाद'. एक यूजर ने तो हिमेश की जिंदगी लूप में लिख दी उठो, इंडियन आयडल से पैसे कमाओ, फिर दो-चार साल में एक फ्लॉप फिल्म ला कर पैसे उड़ाओ'.

Badass Ravi Kumar Teaser

हिमेश का एक्शन अवतार

हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अगली फिल्म Badass Ravi Kumar का टीजर शेयर किया है. हिमेश ने बताया है कि उनकी हिट फिल्म 'द एक्पोज' और इस फिल्म का कैरेक्टर रवि कुमार वापस आ रहा है.

हिमेश ने लिखा है, 'फैंस का प्यार पाकर अभिभूत हूं, और मेरे फैंस चाहते थे कि मैं अपनी हिट फिल्म एक्सपोज के किरदार रवि कुमार पर अलग से एक फिल्म करूं, मुझे यकीन है आप इस टीजर को पसंद करेंगे, आप इस म्यूजिकल एक्शन एंटरटेनर फिल्म से आशा रखते हैं, क्योंकि रवि कुमार इस फिल्म में 10 अलग-अलग विलेन से जंग लड़ता दिखाई देगा, और फिल्म की एक्ट्रेस और डायरेक्टर का नाम का बहुत जल्द एलान किया जाएगा, फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी, आप सभी इसे अपना प्यार दें.

बता दें, हिमेश ने साल 2007 में फिल्म 'आपका सरुर' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद साल 2008 में उन्हें फिल्म 'कर्ज', 'द एक्सपोज' (2014) और फिर साल 2016 में उन्हें फिल्म 'तेरा सरूर' में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : गर्लफ्रेंड सबा आजाद के बर्थडे पर कॉजी दिखे ऋतिक रोशन, सामने आईं कपल की रोमांटिक तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details