हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपने फैंस को गुरुवार को बड़ा तोहफा पेश किया है. दरअसल, 'आपका सरूर' फेम सिंगर हिमेश ने अपनी 'एक्सपोज फ्रेंचाइजी' से अपनी नई एक्शन पैक्ड फिल्म Badass Ravi Kumar का एलान कर फिल्म से धमाकेदार टीजर रिलीज किया है. इस फिल्म हिमेश फुल ऑफ एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 'द एक्स्पोज' (2014) का दूसरा भाग है.
कैसा है टीजर?
बता दें, Badass Ravi Kumar का 3 मिनट का टीजर फुल ऑफ एक्शन और स्टंट से भरा हुआ है. हिमेश पहली बार एक्शन अवतार में बड़ी-बड़ी गन और हथियारों के साथ दिख रहे हैं. हिमेश फिल्म में रविकुमार के रोल में हैं, जो कि एक विलेन है. टीजर के आखिर में एक्ट्रेस का चेहरा ढककर दिखाया गया है. हिमेश के फैंस को टीजर हिला देने वाला है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर हिमेश यूजर्स के निशाने पर आ गये हैं और वह जमकर सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं.
बुरे फंसे हिमेश रेशमिया
एक यूजर ने लिखा कि ये दुख काहे खत्म नहीं होता है बे. दूसरा यूजर लिखता है, 'पैसा बर्बाद'. एक यूजर ने तो हिमेश की जिंदगी लूप में लिख दी उठो, इंडियन आयडल से पैसे कमाओ, फिर दो-चार साल में एक फ्लॉप फिल्म ला कर पैसे उड़ाओ'.