दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार की OMG-2 मूवी में दिखेंगे हिमाचल के गायक हंसराज रघुवंशी - मूवी OMG 2

हिमाचल प्रदेश के फेमस गायक हंसराज रघुवंशी एक्टर अक्षय कुमार की मूवी OMG-2 में नजर आएंगे. हंसराज रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. जानकारी के मुताबिक हंसराज रघुवंशी, एक्टर अक्षय कुमार की मूवी के लिए कोई गीत या भजन भी गा सकते हैं.

Singer Hansraj Raghuwanshi meets actor Akshay Kumar.
अक्षय कुमार के घर पर मिले गायक हंसराज रघुवंशी.

By

Published : Jun 11, 2023, 1:54 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल के एक छोटे से गांव से निकले गायक हंसराज रघुवंशी ने आज पूरी देश दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. इन्हें लोग बाबा हंसराज के नाम से भी जानते हैं. सोलन और बिलासपुर जिला की अंतिम सीम बाघा के मांगल गांव के रहने वाले हंसराज रघुवंशी अपनी गायकी के दम पर आज बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध एक्टर अक्षय कुमार के साथ एक मूवी में नजर आएंगे. हंसराज रघुवंशी ने बकायदा इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यहां अक्षय कुमार की आने वाली OMG-2 मूवी में क्या किरदार निभाएंगे, लेकिन यह साफ है कि वह एक्टर अक्षय कुमार के लिए इस मूवी में गाना जरूर गाएंगे.

अक्षय कुमार की मूवी में नजर आएंगे हंसराज:वहीं, हंसराज रघुवंशी अक्षय कुमार से उनके घर में भी जाकर मिले हैं. जिसके दौरान उनमें ओ माय गॉड मूवी को लेकर चर्चा की गई है. बता दें कि हंसराज रघुवंशी एक जानी मानी हस्ती है, जिन्होंने अपने हुनर से लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है. हंसराज रघुवंशी एक जाने माने गायक, संगीतकार और लेखक हैं. इन्होंने कई हिट गाने दिए हैं, जिनसे यह कुछ ही दिनों में अरबों लोगों की पसंद बन गए. हंसराज ने शिव भगवान से जुड़े कुछ गीत गाए हैं, जिनमें से डमरू वाले बाबा इनका प्रसिद्ध गीत है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है और ये गाना जैसे ही समाने आया वैसे ही तेजी से वायरल हो गया था.

गरीबी के कारण नहीं कर पाए कॉलेज की पढ़ाई पूरी: बता दें कि बाबा हंसराज रघुवंशी बेहद गरीब परिवार से थे. उनका कहना है कि जब वे कॉलेज में पढ़ते थे तो पढ़ाई में बहुत होशियार थे, लेकिन परिवार की खराब स्थिति के चलते उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया और नौकरी करने दिल्ली चले गए. उन्होंने दिल्ली में कई जगहों पर इंटरव्यू दिए लेकिन नौकरी नहीं मिली. फिर बाबा हंसराज रघुवंशी दिल्ली छोड़कर अपने घर लौट गए. जब वह घर आए तो उन्हें अपने ही कॉलेज की कैंटीन में नौकरी मिल गई.

करोड़ों लोगों को पसंद आते हैं हसंराज के भजन:इससे पहले भी हंसराज रघुवंशी कई दर्जनों भजन शिव भोले के गा चुके हैं. वहीं, ये भजन लाखों करोड़ों लोगों द्वारा देखे गए हैं. जिसके चलते आज पूरे देश दुनिया में हंसराज रघुवंशी की एक अलग पहचान है. हंसराज रघुवंशी हिमाचल ही नहीं, बल्कि पूरे देश भर के विभिन्न स्थानों पर जाकर अब शो करते हैं. वहीं, अब देखना यह होगा कि अक्षय कुमार की OMG-2 मूवी में हंसराज रघुवंशी किस किरदार पर टीवी स्क्रीन पर दिखेंगे. वहीं, हंसराज रघुवंशी को इतना बड़ा अवसर मिलने के चलते सिर्फ बिलासपुर ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन हुआ है.

ये भी पढ़ें:EXCLUSIVE: कोरोना संकट के बीच ईटीवी भारत के साथ हंसराज रघुवंशी की खास बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details