दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2022: 'अवतार-2' समेत इन हॉलीवुड फिल्मों ने भारत में की छप्पर फाड़ कमाई

Year Ender 2022: भारत में मौजूदा साल में रिलीज हुईं अवतार-2 समेत इन 7 फिल्मों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगा दिया.

Year Ender 2022
हॉलीवुड फिल्म

By

Published : Dec 28, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 6:07 PM IST

हैदराबाद :Year Ender 2022: अपने आखिरी दिनों में चल रहा साल 2022 बॉलीवुड के लिए भले ही काल साबित हुआ हो, लेकिन हॉलीवुड ने भारत में अपनी फिल्मों से खूब नोट छापे. फिलहाल हॉलीवुड फिल्म 'अवतार-2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाया हुआ है और बीते 10 दिनों में फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये बटोर अपनी झोली में डाल लिये हैं. इधर, बॉलीवुड की आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में इस साल अपनी लागत भी नहीं निकाल पाईं. ऐसे में ईयर एंडर 2022 के इस सेक्शन में आज हम बात करेंगे उन 7 हॉलीवुड फिल्मों की, जिन्होंने मौजूदा साल में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की और साथ ही कमाई के मामले में बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटाई.

द बैटमैन -मैट रीव्स निर्देशित और रॉबर्ट पैटिनसन स्टारर फिल्म 'द बैटमैन' मौजूदा साल में 4 मार्च को रिलीज हुई थी. मैट रीव्स ने 'द बैटमैन' को तकरीबन 190 मिलियन डॉलर में तैयार किया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 770.8 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'द बैटमैन' ने 50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. देखा जाए तो 'द बैटमैन' ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (130 करोड़) और 'द कश्मीर फाइल्स' (250 करोड़) को छोड़कर इस दौरान रिलीज हुई कई बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा पैसा कमाया था.

जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन-ब्रायस दल्लास हॉवर्ड, क्रिस प्रैट और जैफ गोल्डब्लम जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी और डायनासोर की दुनिया की फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' ने भी भारत में खूब पैसा बटोरा. फिल्म मौजूदा साल में 10 जून को रिलीज हुई थी. बता दें, इस साल 3 जून को अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते के अंदर ही दम तोड़ गई. 'सम्राट पृथ्वीराज' 175 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई थी और भारत में इसका लाइफटाइम कलेक्शन महज 67 करोड़ रुपये का रहा था. वहीं, हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' ने भारत में इस दौरान 68.56 करोड़ का बिजनेस किया था.

टॉप गन मैवरिक -हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की भारत में अच्छी फैन फॉलोइंग है. 'मिशन इंपॉसिबल' स्टार की फिल्मों का इंडियन ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय दर्शकों में टॉम क्रूज का क्रेज आज भी बरकरार है. 17 करोड़ मिलियन डॉलर में तैयार हुई टॉम क्रूज की फिल्म 'टॉप गन मैवरिक' इस साल 27 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 148.8 करोड़ मिलियन डॉलर की कमाई की थी. भारत में क्रूज की इस फिल्म ने 48 करोड़ रुपये बटोर थे. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 100 दिनों तक लगी रही थी.

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस -डायरेक्टर सैम राइमी की फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' का इंडियन बॉक्स ऑफिस खूब जादू चला. इस साल 6 मई 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म को बनाने में 20 करोड़ डॉलर का खर्चा आया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 955 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 129 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस किया था. फिल्म ने अजय देवगन की 'रनवे-34', टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' और शाहिद कपूर की 'जर्सी' से ज्यादा कमाई की थी. मौजूदा साल की ये तीनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मार्वल की इस फिल्म के आगे फिसड्डी साबित हुई थीं.

थोर: लव एंड थंडर -मार्वल कॉमिक्स पर आधारित अमेरिकन सुपरहीरो की फिल्म 'थोर: लव एंड थंडर' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था. इस साल 6 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' के बाद यह इस साल की दूसरी हॉलीवुड फिल्म थी, जिसने भारत में 100 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दमदार हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर फिल्म 'थोर: लव एंड थंडर' ने रणबीर कपूर की इसी महीने रिलीज हुई फिल्म 'शमशेरा' को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ढेर कर दिया था. 'शमशेरा' ने अपना लाइफटाइम कलेक्शन महज 63.58 करोड़ रुपये क्या किया था और वह एक हफ्ते के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग गई थी. बता दें, डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने 'शमशेरा' को बनाने के लिए प्रोड्यूसर के 175 करोड़ रुपये मिट्टी में मिला दिए. करन ने 'शमशेरा' की विफलता स्वीकारते हुए, फिल्म के फ्लॉप होने पर मुहर लगा दी थी.

ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर -हॉलीवुड के नौजवान डायरेक्टर रियान कूगलर की फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' ने भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल किया. फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्लैक पैंथर' का सीक्वल थी. 25 करोड़ डॉलर में तैयार हुई इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 803.5 मिलियन डॉलर था. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 71 करोड़ की नेट कमाई की थी. फिल्म इस साल 11 नवंबर को रिलीज हुई थी. इस दौरान बॉलीवुड से फिल्म 'दृश्यम-2', 'ऊंचाई', 'फोन भूत', 'मिली' और 'डबल एक्सल' रिलीज हुई थी. 'दृश्यम-2' को छोड़ दें, तो इनमें से कोई फिल्म 'ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर' को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टक्कर नहीं दे पाई.

अवतार- द वे ऑफ वॉटर -इस वक्त जिस हॉलीवुड फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है, वो है हॉलीवुड की मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म 'टाइटैनिक' फेम डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वॉटर'. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने 10 दिनों के कलेक्शन में 250 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. 2900 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म 16 दिसंबर (2022) को रिलीज हुई है. फिल्म ने 10 दिनों में वर्ल्डवाइड 7 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. भारत समेत दुनियाभर के सिनेमाघरों में फिल्म 'अवतार-2' का जादू अभी भी बरकरार है. फिल्म अपने दूसरे सप्ताह तक भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के करीब है. वहीं, 'अवतार-2' के आगे रणवीर सिंह की 'सर्कस' और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'एन एक्शन हीरो' बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा है.

ये भी पढे़ं : Avatar 2 Day 10: दूसरे वीकेंड में चला 'अवतार-2' का जादू, भारत समेत दुनिया में हुई इतनी कमाई

Last Updated : Dec 28, 2022, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details