दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sam Bahadur : सैम बहादुर की जयंती पर विक्की कौशल ने किया नमन, फील्ड मार्शल बनकर पर्दे पर इस दिन उतरेंगे एक्टर - sanya malhotra

इस साल के अंत में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक पर बनी फिल्म रिलीज होने वाली है. वहीं इन पर बनी फिल्म 'सैम बहादुर' में लीड रोल करने वाले विक्की कौशल ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को उनकी 109वीं जयंती पर याद किया है. जयंती पर विक्की कौशल के बधाई संदेश को अभिषेक बच्चन सहित कई हस्तियों ने लाइक किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Field Marshal Sam Manekshaw Biopic Sam Bahadur
बायोपिक 'सैम बहादुर' के हीरो विक्की कौशल

By

Published : Apr 3, 2023, 2:56 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को उनकी 109 वीं जयंती पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा है, पैदा होने के लिए धन्यवाद. जयंती पर विक्की कौशल के बधाई संदेश को एक्टर अभिषेक बच्चन सहित कई हस्तियों ने लाइक किया है. वहीं बड़ी संख्या में उनके फैंस ने कई कमेंट लिखा है. भारतीय सेना के रीयल हीरो माने जाने वाले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का पूरा नाम सैम होरमूजजी फ्रामजी जमशेदजी है, लेकिन उन्हें ज्यादातर लोग सैम बहादुर के नाम से जानते हैं. भारतीय सेनी ही नहीं सेना से बाहर देश-विदेश में इनके बहादुरी के किस्से आम हैं. इन पर कई फिल्में और डॉक्यूमेंट्री बन चुकी है.

एक दिसंबर 2023 को फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवनी पर आधारित फिल्म 'सैम बहादुर' सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगा. मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल, फातिमा सना शेख के साथ सान्या मल्होत्रा लीड रोल में दिखेंगे. जाने माने फील्ड मार्शल 'सैम बहादुर' के बॉयपिक पर बेस्ड इस बायोपिक का फैंस बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं.

विक्की कौशल की ओर से फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को जन्मदिन पर बधाई देने पर उनके फैंस ने कई प्रतिक्रियाएं दी है. विक्की कौशल के एक फैंस ने लिखा मैं सैम बहादुर को सैल्यूट करता हूं. दूसरे फैंस ने लिखा मैं अपने पूरे परिवार के यह फिल्म जरूर देखूंगा. एक अन्य फैंस ने फौजी अधिकारी की लैंग्वेज में लिखा हाउ इज द जोश. एक अन्य फैंस ने लिख सर मैं 'सैम बहादुर' के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. एक दूसरे फैंस ने लिखा, सर मैं इसके लिए और इंतजार नहीं कर सकता हूं.

ये भी पढ़ें-Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड सितारों ने इस अंदाज में कैटरीना को किया बर्थडे विश, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details