मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को उनकी 109 वीं जयंती पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा है, पैदा होने के लिए धन्यवाद. जयंती पर विक्की कौशल के बधाई संदेश को एक्टर अभिषेक बच्चन सहित कई हस्तियों ने लाइक किया है. वहीं बड़ी संख्या में उनके फैंस ने कई कमेंट लिखा है. भारतीय सेना के रीयल हीरो माने जाने वाले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का पूरा नाम सैम होरमूजजी फ्रामजी जमशेदजी है, लेकिन उन्हें ज्यादातर लोग सैम बहादुर के नाम से जानते हैं. भारतीय सेनी ही नहीं सेना से बाहर देश-विदेश में इनके बहादुरी के किस्से आम हैं. इन पर कई फिल्में और डॉक्यूमेंट्री बन चुकी है.
एक दिसंबर 2023 को फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवनी पर आधारित फिल्म 'सैम बहादुर' सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगा. मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल, फातिमा सना शेख के साथ सान्या मल्होत्रा लीड रोल में दिखेंगे. जाने माने फील्ड मार्शल 'सैम बहादुर' के बॉयपिक पर बेस्ड इस बायोपिक का फैंस बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं.