मुंबई :बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गयी है. इस जोड़ी ने एक से एक हिट फिल्म अपने नाम की है. शाहरुख और जूही की दोस्ती से उनके फैंस अच्छी तरह वाकिफ हैं. यहां तक कि बॉलीवुड की यह जोड़ी बिजनेस पार्टनर भी हैं. अब इस जोड़ी के चर्चा में आने की वजह खास है. दरअसल, शाहरुख खान ने जूही चावला की बेटी के नाम एक बधाई ट्वीट शेयर किया है. आइए जानते हैं जूही चावला की बेटी की किस कामयाबी पर हुआ किंग खाना का सीना चौड़ा.
शाहरुख खान का चौड़ा हुआ सीना
बता दें, शाहरुख खान ने जूही चावला की बेटी की एक खूबसूरत और खुशनुमा तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर लिखा है, यह बहुत ही शानदार है, आपके वापस आने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं, आओ फिर सेलिब्रेट करेंगे, बहुत गर्व महसूस हो रहा है, आपको ढेर सारा प्यार जाह्नवी'.