दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सालार पार्ट 1' की रिलीज से पहले प्रभास संग 'Salaar Part 2' लॉक्ड, जानें कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग - सालार पार्ट 2 शूटिंग

Salaar Part 2: साउथ स्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए है. फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इंटरव्यू में पहुंचे प्रोड्यूसर विजय किरागांदुर ने 'सालार' के सीक्वेंस के बारे में खुलासा किया है...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 5:18 PM IST

हैदराबाद: प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर 'सालार, पार्ट वन-सीजफायर' साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर फैंस और दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किरागांदुर का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वह सालार के बारे में खुलकर बात की हैं.

एक इंटरव्यू में होम्बले प्रोडक्शंस के प्रोड्यूसर विजय किरागांदुर ने 'सालार पार्ट 2' की शूटिंग के बारे में जानकारी दी है. विजय ने सालार-2 के बारे में बात करते हुए बताया, 'सालार पार्ट 2' की स्क्रिप्ट लॉक हो गई है. यदि आप 'सालार पार्ट-1' देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह फिल्म पूरी नहीं है. पार्ट-2 में देखने के बाद ही आपको स्टोरी पूरी लगेगी. आएगी. तो, स्टोरी लॉक है.'

प्रोड्यूसर ने बताया, ''सालार' की टीम अलग है, इसलिए 22 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद डायरेक्टर प्रशांत नील कुछ महीनों के लिए ब्रेक लेंगे और फिर अगले साल 'सालार पार्ट 2' की शूटिंग शुरू करेंगे.' सालार के अलावा होम्बले प्रोडक्शंस कांतारा 2', 'बघीरा' और 'केजीएफ 3' समेत अन्य फिल्में प्रोड्यूज करने वाली है. मेकर्स ने 'कांतारा 2' और 'बघीरा' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.

'सालार' में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी में हैं. ऐसी अफवाहें थीं कि यश फिल्म में एक कैमियो के रूप में नजर आएंगे. लेकिन, मेकर्स ने इस अफवाहों को खारिज किया है. बीतों कुछ दिनों पहलें विजय ने बताया कि 'केजीएफ' और 'सालार' के बीच कोई संबंध नहीं है. प्रभास की यह फिल्म शाहरुख खान की फिल्म डंकी के साथ रिलीज हो रही है. किंग खान स्टारर फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं सालार 22 दिसंबर को राजकुमार हिरानी की नई फिल्म को टक्कर देने उतरेगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details