दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

धर्मेंद्र को 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने किया जन्मदिन विश, बेटा सनी देओल ने भी कहा- हैप्पी बर्थडे पापा - धर्मेंद्र और सनी देओल

Dharmendra Birthday: हिंदी सिनेमा के 'हीमैन' धर्मेंद्र को उनके 87वें जन्मदिन पर बेटों और बेटियों ने खूब बधाई दी है. इस खास अवसर पर उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने खास पोस्ट किया है.

धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

By

Published : Dec 8, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 3:38 PM IST

हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें लंबी उम्र की दुआओं के साथ जन्मदिन पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस शुभ अवसर पर धर्मेंद्र को देओल परिवार से भी खूब प्यार मिल रहा है. बेटे बॉबी और सनी के विश करने के बाद अब हिंदी सिनेमा की 'ड्रीम गर्ल' और पत्नी हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र के बर्थडे पर ढेर सारा प्यार लुटाया है. साथ ही धर्मेंद्र की बेटियों ने भी उन्हें जन्मदिन विश किया है.

'ड्रीम गर्ल' का ड्रीमी बर्थडे पोस्ट

हेमा ने ट्विटर पर पति धर्मेंद को बधाई देते हुए लिखा है, 'आज जन्मदिन पर प्रिय धरम जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रही हूं, उनके हमेशा खुशियों और आनंद से भरे लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं! मेरी प्रार्थनाएं आज और हमारे जीवन के हर दिन उनके साथ रहेंगी, मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं'.

धर्मेंद के बेटी ने क्या लिखा?

धर्मेंद की बड़ी बेटी ईशा देओल ने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे पापा, मैं आपके लिए प्रार्थना करती हूं कि आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।, आपकी वजह से हम हैं.....आप हमारी शक्ति के स्तंभ हैं, हमेशा सबसे मजबूत, हम बस आपको प्यार करते हैं और प्यार करते रहेंगे'.

सनी देओल ने दी पापा धर्मेंद्र को बधाई

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, जन्मदिन मुबारक पापा'.

'हैप्पी बर्थडे बड़े पापा'

धर्मेंद्र को उनके 87वें जन्मदिन पर बॉबी और करण ने एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में धर्मेंद्र के अगल-बगल में बॉबी देओल और करण देओल बैठे नजर रहे हैं. इस बधाई पोस्ट को शेयर कर बॉबी देओल और करण देओल ने लिखा है, 'आपका बेटा और मैं पोता बनकर बहुत खुशनसीब महसूस कर रहे हैं, हैप्पी बर्थडे बड़े पापा (आपका धर्म).

सेलेब्स दे रहे बधाई

बॉबी और करण के इस बधाई पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स धर्मेंद्र को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाई दे रहे हैं. फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' एक्टर वत्सल सेठ ने लिखा है, 'आपको जन्मदिन मुबारक हो'. बॉबी देओल संग सीरीज 'आश्रम' के दोनों भाग में नजर आए एक्टर रॉय सान्याल ने लिखा है, 'लीजेंड को जन्मदिन मुबारक'.

ये भी पढे़ं : 87 साल के हुए 'हीमैन' धर्मेंद्र को अजय देवगन ने विश किया बर्थडे, फैंस भी दे रहे बधाई

Last Updated : Dec 8, 2022, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details