दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Hema Malini in Metro : ड्रीम गर्ल ने पहले की मेट्रो की सवारी, फिर लिए ऑटो के मजे, देखें वीडियो - हेमा मालिनी ने की ऑटो की सवारी

एक्ट्रेस से राजनेता बनीं हेमा मालिनी ने मुंबई ट्रैफिक से परेशान होकर मंगलवार को मेट्रो से यात्रा की. इसके बाद वे ऑटो की सवारी कर गंतव्य तक पहुंचीं.

Hema Malini in Metro
हेमा मालिनी

By

Published : Apr 12, 2023, 7:58 AM IST

मुंबई : मायानगरी में भारी ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए यात्री मेट्रो की सवारी करना पसंद करते हैं. यहां तक कि जानी-मानी हस्तियों को भी अपनी लग्जरी कारों को छोड़ मेट्रो की यात्रा करते हुए देखा गया है. हाल ही में 'ड्रीम गर्ल' (1997) एक्ट्रेस हेमा मालिनी को मुंबई मेट्रो में देखा गया.

हेमा मालिनी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी मेट्रो डायरी की झलक दिखाई, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें कार से मुंबई के एक उपनगर दहिसर पहुंचने में दो घंटे लगे. इसलिए उन्होंने कार के बजाय मेट्रो की सवारी करने का फैसला लिया और वह समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचीं.

हेमा मालिनी ने मेट्रो का पहला पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे आप सभी के साथ अपना अनूठा, अद्भुत अनुभव साझा करना चाहिए. कार से दहिसर पहुंचने के लिए 2 घंटे का सफर तय किया, इतना थका देने वाला. इसके बाद मैनें मेट्रो की सवारी करने का फैसला किया. ओएमजी! यह कितना आनंददायक था. क्लीन और फास्ट मेट्रो मैं 1/2 घंटे में जुहू आ गई.'

मेट्रो के अंदर का माहौल कैसा रहा, हेमा मालिनी ने उसका भी वीडियो साझा किया है. उसी दिन हेमा मालिनी ने भी ऑटो रिक्शा में यात्रा की. उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'मेट्रो के अपने अनुभव के बाद मैंने डीएन नगर से जुहू तक ऑटो से जाने का फैसला किया और वह भी पूरा हो गया. जब मैं घर पर ऑटो से घर पर उतरी तो मेरे सिक्योरिटी को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ. जनता के साथ मेट्रो में यात्रा करना, यह सब अद्भुत और सुखद अनुभव था.'

हाल ही में हेमा मालिनी के अलावा एक्ट्रेस नुसरत भरुचा और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को भी मेट्रो की सवारी का लुत्फ उठाते हुए देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें :Holi In Mathura: होली के रंग में रंगी नजर आई सांसद हेमा मालिनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details