दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Hema-Dharmendra: 43 साल का शानदार सफर! वेडिंग एनिवर्सरी पर 'ड्रीम गर्ल' ने शेयर की Unseen तस्वीरें - हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी की सालगिरह

हिंदी सिनेमा के सदाबहार कपल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के लिए आज का दिन बेहद खास है. कपल की आज 43वीं शादी की सालगिरह है. इस खास मौके पर हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पुरानी यादों के साथ अपनी और धर्मेंद्र की तस्वीरें शेयर कीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 2, 2023, 7:39 PM IST

Updated : May 2, 2023, 7:49 PM IST

मुंबई: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के खूबसूरत कपल्स में से एक हैं. कपल की शादी को आज 43 साल हो चुके हैं. दोनों ने 2 मई, 1980 को शादी के बंधन में बंधे. उनका ये खूबसूरत रिश्ता आज भी देखने को मिलता है. अपनी 43वीं शादी की सालगिरह के मौके पर 'ड्रीम गर्ल' ने ट्विटर पर खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक दिल को छू लेने वाला नोट शेयर किया है. साथ ही उन्होंने उन सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें उनके विशेष दिन पर शुभकामनाएं दीं.

हेमा मालिनी ने अपने पति-एक्टर धर्मेंद्र के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है, मैं व्यक्तिगत रूप से उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने आज हमारी शादी की सालगिरह पर हमें बधाई दी है. यह 43 सालों की एकजुटता की एक अद्भुत यात्रा रही है और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी. पूरे सालों की कुछ तस्वीरें.'

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल की साझा की गई सभी तस्वीरें उनके पुराने प्यारे पलों की याद दिलाती हैं. इन तस्वीरों कपल एक-साथ काफी प्यारे नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने आज की क्लिक की गई दो तस्वीरें भी साझा कीं, जो उनकी 43 वीं शादी की सालगिरह की है.

हेमा मालिनी ने अपनी और धर्मेंद्र की लेटेस्ट तस्वीर साझा कर लिखा है, 'ये तस्वीरें आज हमारी 43वीं सालगिरह पर ली गई हैं'. एक्ट्रेस के तीनों ट्वीट पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया है. साथ ही कपल को शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें :Hema Malini in Metro : ड्रीम गर्ल ने पहले की मेट्रो की सवारी, फिर लिए ऑटो के मजे, देखें वीडियो

Last Updated : May 2, 2023, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details