नई दिल्ली :बीते रविवार नई दिल्ली स्थित नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया है. नया संसद भवन देखने में किसी आलीशान बंगले से कम नहीं हैं. देशभर में नए संसद भवन की चर्चा है और दूसरी तरफ विपक्ष इस बात से खफा है कि इसका उद्घाटन देश के प्रथम नागरिक राष्ट्पति से कराना चाहिए था. विपक्ष ने इस सरकार का पब्लिसिटी स्टंट बताकर सरकार पर राष्ट्रपति का अपमान बताया है. इधर, सरकार के सभी मंत्री नए संसद भवन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इसमें हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल और सत्तापक्ष की नेता हेमा मालिनी ने नए संसद भवन की इनसाइड तस्वीरें शेयर कर अपनी अलग ही खुशी जाहिर की है.
ड्रीम गर्ल ने दिखाई एक-एक झलक
बता दें, हेमा मालिनी ने नए संसद भवन की एक-एक झलक इन तस्वीरों मे दिखाई है. नया संसद भवन देखने में में किसी खूबसूरत म्यूजियम से कम नहीं लग रहा है. हेमा ने नए संसद भवन के अंदर के सा-साथ बाहर की भी तस्वीरे शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर हेमा ने लिखा है, नए संसद भवन के उद्घाटन से पहला दिन, इससे दुनिया में भारत का नाम रोशन और गर्व करने का पल, जय हिंद'.