दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पहली बार अयोध्या पहुंची हेमा मालिनी ने जाहिर की खुशी, रामायण में सीता का किरदार निभाएंगी 'ड्रीम गर्ल' - हेमा मालिनी अयोध्या

Hema Malini in Ayodhya: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पहली बार अयोध्या पहुंची है, जहां 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस मौके पर एक्ट्रेस वहां रामायण परफॉर्म करेंगी जिसमें वे सीता का रोल प्ले करने जा रही हैं.

Hema Malini
हेमा मालिनी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 6:14 PM IST

मुंबई:मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने 17 जनवरी को राम मंदिर में भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले अयोध्या का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पूरा बॉलीवुड 'राममय' है और कलाकार भक्ति गीत गा रहे हैं. उन्होंने उद्घाटन के मौके पर अपनी परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी और कहा,'मैं पहली बार अयोध्या आई हूं, और हम सब मिलकर रामायण प्ले करने वाले हैं, मैं रामायण में सीता के रूप में परफॉर्मेंस देने जा रही हूं. यह कार्यक्रम स्वामी रामभद्राचार्य ने आयोजित किया है, और मैं लकी हूं कि इस दौरान मैं यहां आई हूं.

उन्होंने बताया कि स्वामी भद्राचार्य ने ये कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया है और ये 10 दिनों तक चलेगा जिसमें रामायण भी प्ले किया जाएगा, जिसके लिए मुझे यहां बुलाया गया है. मैं रामायण में सीता का रोल प्ले करुंगी और मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे इसमें भाग लेने का मौका मिल रहा है. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे मौके पर इनवाइट किया गया है. जब उनसे पूछा गया कि इस टाइम पर पूरा देश राममय है तो क्या बॉलीवुड भी राममय है, तो उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल बॉलीवुड भी राममय है. सब लोग राम जी के स्वागत के लिए तैयार है.

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. जहां फिल्मी जगत की कई हस्तियों को इनविटेशन भेजा गया है. आलिया-रणबीर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम, रामचरण-उपासना, कंगना रनौत, सोनू निगम, जैसे बॉलीवुड सितारों को इनविटेशन भेजा गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details