मुंबई:मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने 17 जनवरी को राम मंदिर में भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले अयोध्या का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पूरा बॉलीवुड 'राममय' है और कलाकार भक्ति गीत गा रहे हैं. उन्होंने उद्घाटन के मौके पर अपनी परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी और कहा,'मैं पहली बार अयोध्या आई हूं, और हम सब मिलकर रामायण प्ले करने वाले हैं, मैं रामायण में सीता के रूप में परफॉर्मेंस देने जा रही हूं. यह कार्यक्रम स्वामी रामभद्राचार्य ने आयोजित किया है, और मैं लकी हूं कि इस दौरान मैं यहां आई हूं.
उन्होंने बताया कि स्वामी भद्राचार्य ने ये कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया है और ये 10 दिनों तक चलेगा जिसमें रामायण भी प्ले किया जाएगा, जिसके लिए मुझे यहां बुलाया गया है. मैं रामायण में सीता का रोल प्ले करुंगी और मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे इसमें भाग लेने का मौका मिल रहा है. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे मौके पर इनवाइट किया गया है. जब उनसे पूछा गया कि इस टाइम पर पूरा देश राममय है तो क्या बॉलीवुड भी राममय है, तो उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल बॉलीवुड भी राममय है. सब लोग राम जी के स्वागत के लिए तैयार है.