मुंबई:धर्मेंद्र आज, 8 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं और हर तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं आ रही हैं. जहां उनके बच्चों सनी देओल और ईशा देओल ने उन्हें बर्थडे विश किया है. वहीं, हेमा मालिनी ने स्पेशल नोट के साथ जन्मदिन की बधाई दी. अब 'ड्रीम गर्ल' ने धर्मेंद्र के बर्थडे सेलिब्रेशन की ताजा तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें परिवार के साथ बिताए कुछ अनमोल पल शामिल हैं.
शुक्रवार को हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने पति धर्मेंद्र के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें पोस्ट की है. पहली तस्वीर में जहां धर्मेंद्र और हेमा ने मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज देते दिखें, वहीं दूसरी तस्वीर में हेमा मालिनी धर्मेंद्र के गालों पर किस करती नजर आ रही हैं. फोटो एलबम में वे तस्वीरें भी शामिल हैं जिनमें धर्मेंद्र अपनी बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ दिखें. ड्रीम गर्ल ने इन खास तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है, 'आज लिया गया.'