हैदराबाद : हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अफना 74वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. हेमा हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. हिंदी सिनेमा के ही मैन धर्मेंद्र की पत्नी हैं और मथुरा (उत्तर प्रदेश) से सांसद. इस खास मौके पर बात करेंगे उस किस्से की जो बॉलीवुड के बादशाह और हेमा मालिनी से जुड़ा है. गौरतलब है कि शाहरुख खान शादी कर सीधे एक कॉल पर सीधे हेमा मालिनी के पास मुंबई पहुंच गये थे.
शाहरुख-गौरी की शादी
बता दें, 25 अक्टूबर 1991 वो दिन है, जब शाहरुख खान की जिंदगी में गौरी छिब्बर की हमेशा के लिए एंट्री हो गई थी. दरअसल, इस बॉलीवुड के इस स्टार कपल ने दिल्ली में शादी रचाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की रस्में होते ही शाहरुख के पास हेमा मालिनी का कॉल आया और उन्हें मुंबई बुला लिया.
हेमा ने शाहरुख को क्यों किया था कॉल
दरअसल, एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर बनीं हेमा ने अपनी नई फिल्म 'दिल आशना है' के लिए शाहरुख खान को चुना था और उन्हें शूटिंग के लिए मुंबई बुलाया था. उस वक्त शाहरुख खान अपने स्ट्रगलिंग के दिनों में थे और बिना देरी किए पत्नी गौरी खान को लेकर मुंबई रवाना हो गए. शाहरुख पत्नी गौरी की भी मुलाकात हेमा मालिनी से कराना चाहते थे.