मुंबई:बॉलीवुड की आइकॉनिक 'ड्रीम गर्ल' और 'बसंती' के नाम से मशहूर हेमा मालिनी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड से राजनीतिक तक का सफर तय करने वाली हेमा मालिनी को आज भी उनके किरदारों के लिए जाना जाता है, वो चाहे फिर शोले की 'बसंती' हो या फिर 'ड्रीम गर्ल'. सदाबहार एक्ट्रेस को आज भी उनके फैंस से प्यार मिलता है. उन्होंने शानदार एक्टिंग से ना केवल हिंदी सिनेमा में बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी पहचान बनाई है.
हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को चेन्नई में एक तमिल अयंगर ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कुछ भूमिकाएं निभाकर की. उन्हें राज कपूर के साथ लीड एक्ट्रेस के रूप में चुना गया. इसके बाद हेमा मालिनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह जल्द ही मनोरंजन की दुनिया की 'ड्रीम गर्ल' बन गईं.
सीता और गीता (1972)
हेमा मालिनी ने सीता और गीता की दोहरी भूमिका निभाकर सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने फिल्म में दोनों भूमिकाओं के लिए काफी सरहाना मिली. फिल्म में उनके पति धर्मेंद्र ने को-स्टार की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म से हेमा मालिनी ने खुद को एक बेहतरीन एक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर लिया.
बसंती (शोले, 1975)
बसंती के रूप में उनकी भूमिका ने इंडस्ट्री की सभी अभिनेत्रियों के लिए एक बेंचमार्क छोड़ दिया. उनकी यह भूमिका आज भी कई एक्ट में देखने को मिलती हैं. बसंती का किरदार सिर्फ उसका सुंदर होना नहीं था, बल्कि उनकी बातूनी और पॉपुलर डायलॉग 'यूं की, ये कौन बोला?' आज तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है.