दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'फाइटर' का न्यू सॉन्ग 'हीर आसमानी' का टीजर आउट, इस दिन रिलीज होगा ऋतिक-दीपिका का न्यू ट्रैक - फाइटर अपकमिंग सॉन्ग

Fighter next song: शेर खुल गए और इश्क जैसा कुछ, जैसे शानदार सॉन्ग के बाद फाइटर का एक और जबरदस्त सॉन्ग हीर आसमानी रिलीज होने के लिए तैयार है. जिसका टीजर आउट कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 11:37 AM IST

Updated : Jan 6, 2024, 12:06 PM IST

मुंबई:ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' का नया सॉन्ग हीर आसमानी का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया. 'शेर खुल गए' और 'इश्क जैसा कुछ' के बाद फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'फाइटर' का यह सॉन्ग 8 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. टीजर आउट होते ही फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और इसके रिलीज के लिए बेताब हैं. वहीं इसे लूप में सुन रहे हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर जैसे सितारे लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

कब होगा गाना रिलीज

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म फाइटर में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए तैयार हैं. फिल्म की मोस्ट अवेटेड रिलीज से पहले, मेकर्स फिल्म के कुछ शानदार पोस्टर और मेलोडियस गानों के साथ फैंस का एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. शेर खुल गए और इश्क जैसा कुछ गाने के बाद फाइटर के मेकर्स जल्द ही अगला गाना हीर आसमानी रिलीज करेंगे. ऋतिक रोशन ने हीर आसमानी का टीजर जारी कर खुलासा किया कि गाना 8 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.

हीर आसमानी का टीजर ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इसमें रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण को एयरफोर्स की यूनिफॉर्म में दिखाया गया है. सॉन्ग के टीजर में लिखा है, 'आकाश ही सीमा है'. इसके बाद रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय की दोस्ती की एक झलक मिलती है. पूरा गाना 8 जनवरी, 2024 को रिलीज होगा. टीजर रिलीज करने के साथ ही ऋतिक ने कैप्शन लिखा,'जमीन वालों को नजर नहीं आनी, मेरी हीर आसमानी. गाना 8 जनवरी को रिलीज होगा'.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 6, 2024, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details