दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush : OTT पर रिलीज होने से पहले लीक हुई 'आदिपुरुष', इंटरनेट पर भी बन रहा फिल्म का खूब मजाक - आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

16 जून को रिलीज हुई डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अपने डायलॉग्स और वीएफएक्स के चलते फिल्म को बॉक्स पर असफल साबित हुई है. वहीं अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने की बनाई उसके पहले ही आदिपुरुष का HD Version इंटरनेट पर लीक हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की ओटीटी रिलीज सितंबर में होने की संभावना है.

Adipurush OTT Release
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के पहले ही लीक हुई आदिपुरुष

By

Published : Jul 4, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 1:17 PM IST

मुंबई: हाल ही में रिलीज हुईप्रभास की 'आदिपुरुष' अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म है. जो कि 16 जून को थियेटर्स में रिलीज हुई थी, और अपनी रिलीज के पहले दिन से ही विवादों में रही है. इसके बेतुके डायलॉग और खराब वीएफएक्स की वजह से इस फिल्म ने काफी आलोचनाओं का सामना किया. जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ा और कलेक्शन के मामले में ये औंधे मुंह गिरी है.

अब हालात ये है कि 500 करोड़ रुपये के मेगाबजट के साथ बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में भी संघर्ष कर रही है. वहीं इन सबके बावजूद भी आदिपुरुष को ओटीटी पर रिलीज से कुछ उम्मीद नजर आ रही थी, लेकिन अब उस पर भी पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल अपनी ऑफिशियल ओटीटी रिलीज के पहले ही फिल्म का HD Version इंटरनेट पर लीक हो गया है. पिछले कुछ दिनों से आदिपुरुष को लेकर कुछ मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

'आदिपुरुष' एक 3डी फिल्म है, जो वाल्मिकी द्वारा लिखित भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित है. डायरक्टर ओम राउत की 'आदिपुरुष' में प्रभास राघव, कृति सेनन जानकी और सैफ अली खान लंकेश का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नागे हनुमान की भूमिका में है. आदिपुरुष को रिलीज के दिन से ही काफी विवादों का सामना करना पड़ा है हालांकि फिल्म के मेकर्स ने डायलॉग्स पर दोबारा काम करके फिल्म में सुधार करने की कोशिश की लेकिन फिर भी फिल्म दर्शकों को थियेटर्स तक लाने में सफल नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 4, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details