मुंबई: हाल ही में रिलीज हुईप्रभास की 'आदिपुरुष' अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म है. जो कि 16 जून को थियेटर्स में रिलीज हुई थी, और अपनी रिलीज के पहले दिन से ही विवादों में रही है. इसके बेतुके डायलॉग और खराब वीएफएक्स की वजह से इस फिल्म ने काफी आलोचनाओं का सामना किया. जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ा और कलेक्शन के मामले में ये औंधे मुंह गिरी है.
अब हालात ये है कि 500 करोड़ रुपये के मेगाबजट के साथ बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में भी संघर्ष कर रही है. वहीं इन सबके बावजूद भी आदिपुरुष को ओटीटी पर रिलीज से कुछ उम्मीद नजर आ रही थी, लेकिन अब उस पर भी पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल अपनी ऑफिशियल ओटीटी रिलीज के पहले ही फिल्म का HD Version इंटरनेट पर लीक हो गया है. पिछले कुछ दिनों से आदिपुरुष को लेकर कुछ मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.