मुंबई: आलिया भट्ट की मां-ब्रिटिश एक्ट्रेस सोनी राजदान का आज, 25 अक्टूबर को 67वां जन्मदिन है. आलिया भट्ट ने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने बचपन की मजेदार मेमोरी शेयर की है. इस दौरान एक्ट्रेस अपनी मां पर प्यार लुटाती हुई भी दिखीं.
आलिया भट्ट ने अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. पुराने दिनों को याद करते हुए गंगूबाई ने कैप्शन में कुछ इमोजीज के साथ लिखा है, 'आपके जन्मदिन पर मैं अपने जन्मदिनों में से एक को याद करती हूं. मैंने पूरी पार्टी आपकी गोद में बैठकर बिताई क्योंकि मुझे उस गॉडजिला से बहुत डर लग रहा था. लेकिन फिर भी मैं पूरी तरह से संतुष्ट और खुश दिखती हूं और स्पष्ट रूप से वहां कोई जगह नहीं है जहां मैं रहना चाहती हूं. हैप्पी बर्थडे मदरशिप. हम आपके बिना कुछ भी नहीं होंगे. हर एक दिन, हर एक मिनट के लिए आपके आभारी हूं. लव यू.'