दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD Soni Razdan: चेहरे पर सूकुन, गालों पर टैटू, जानिए सोनी राजदान की गोद में कौन है ये छोटी बच्ची?

HBD Soni Razdan: महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान का आज 67वां जन्मदिन है. इस खास दिन पर उनकी लाडली ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर स्पेशल मैसेज के साथ अपनी मां को बर्थडे विश किया है. देखें पोस्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 3:33 PM IST

मुंबई: आलिया भट्ट की मां-ब्रिटिश एक्ट्रेस सोनी राजदान का आज, 25 अक्टूबर को 67वां जन्मदिन है. आलिया भट्ट ने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने बचपन की मजेदार मेमोरी शेयर की है. इस दौरान एक्ट्रेस अपनी मां पर प्यार लुटाती हुई भी दिखीं.

आलिया भट्ट ने अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. पुराने दिनों को याद करते हुए गंगूबाई ने कैप्शन में कुछ इमोजीज के साथ लिखा है, 'आपके जन्मदिन पर मैं अपने जन्मदिनों में से एक को याद करती हूं. मैंने पूरी पार्टी आपकी गोद में बैठकर बिताई क्योंकि मुझे उस गॉडजिला से बहुत डर लग रहा था. लेकिन फिर भी मैं पूरी तरह से संतुष्ट और खुश दिखती हूं और स्पष्ट रूप से वहां कोई जगह नहीं है जहां मैं रहना चाहती हूं. हैप्पी बर्थडे मदरशिप. हम आपके बिना कुछ भी नहीं होंगे. हर एक दिन, हर एक मिनट के लिए आपके आभारी हूं. लव यू.'

आलिया भट्ट ने पोस्ट में दो तस्वीरों को जगह दी है. पहली तस्वीर में आलिया को अपनी मां सोनी की गोद में बैठे हुए देखा जा सकता है. ब्लैक ड्रेस में आलिया काफी क्यूट लग रही हैं, उनके गालों पर एक टैटू भी देखा जा सकता है. एक और हालिया तस्वीर साझा की जिसमें वे एक-दूसरे के बगल में बैठी हैं.

आलिया के इस पोस्ट पर सोनी राजदान का रिएक्शन आया है. सोनी ने कमेंट सेक्शन में अपनी पर प्यार लुटाते हुए लिखा है, 'थैंक्यू माय स्वीटहार्ट, मेरे जीवन की रोशन, मेरी सेंटर ऑफ सोल, मेरी गोद हमेशा तुम्हारे लिए होगा और मेरा प्यार भी.' दिया मिर्जा, करिश्मा कपूर, जोया अख्तर समेत कई लोगों ने आलिया की मां को जन्मदिन की बधाई दी है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 25, 2023, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details