मुंबईःबॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की लाडली और एक्ट्रेस सोनम कपूर आज अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस को पिता अनिल कपूर ने प्यारी सी तस्वीर शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ ही भाई अर्जुन कपूर ने भी बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर विश किया है. इस फोटो पर सोनम के पति आनंद आहूजा ने भी रिएक्शन दिया है.
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं. तस्वीर में सोनम कपूर शरारती तो वहीं, अर्जुन बेहद शांत दिखाई पड़ रहे हैं. बचपन की तस्वीर में सोनम-अर्जुन दोनों क्यूट लग रहे हैं. एक्टर ने तस्वीर शेयर कर प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. अर्जुन ने लिखा- 'जन्मदिन की शुभकामनाएं सोनम कपूर. यह तस्वीर पूरी तरह से रिएलिटी शो करती है कि तुम कितनी शर्मीली और मैं कितना सोचने वाला व्यक्ति हूं. समय बीत गया. लेकिन, हम नहीं बदले हैं, बस बड़े हो गए हैं और अब तो तुम्हारा खुद का बेबी होने वाला है.' इसके साथ ही अर्जुन ने अपने जीजा आनंद आहूजा को बहन का ध्यान रखने के लिए धन्यवाद दिया है.