मुंबई:बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस की बात की जाए तो समीरा रेड्डी को इग्नोर नहीं किया जा सकता है. गजलगायक पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो 'और आहिस्ता' से अपनी शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस अभी फिल्मी दुनिया से गायब है और खुशहाल जिंदगी परिवार के साथ बिता रही हैं. 14 दिसंबर (1978) को आन्ध्र प्रदेश राजमुंदरी के तेलुगू रेड्डी परिवार में जन्मीं एक्ट्रेस बुधवार को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर समीरा एक्टिव रहती हैं और अक्सर गुदगुदाते वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि समीरा ने 2002 में हिंदी फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' में एक महत्वपूर्ण भूमिका के साथ बॉलीवुड में प्रवेश किया, रोल के लिए उनकी तारीफ भी हुई. वह मुसाफिर में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध हैं. हालांकि, वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भले ही नहीं चली. किस्मत ने उन्हें साउथ इंडियन सिनेमा में समीरा का साथ दिया, जहां उन्होंने गौतम मेनन द्वारा निर्देशित एक फिल्म वरणम अयिरम में अभिनय किया, जो हिट साबित हुई.