दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sameera Reddy Birthday: सोशल मीडिया रील्स की क्वीन हैं समीरा रेड्डी, ये 5 रील्स देख फ्रेश हो जाएगा माइंड - समीरा रेड्डी इंस्टाग्राम रील्स

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस (14 दिसंबर) बुधवार को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस फिलहाल फिल्मी दुनिया से भले ही गायब हैं मगर सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं. यहां देखिए मजेदार वीडियोज का कलेक्शन.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 13, 2022, 6:22 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस की बात की जाए तो समीरा रेड्डी को इग्नोर नहीं किया जा सकता है. गजलगायक पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो 'और आहिस्ता' से अपनी शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस अभी फिल्मी दुनिया से गायब है और खुशहाल जिंदगी परिवार के साथ बिता रही हैं. 14 दिसंबर (1978) को आन्ध्र प्रदेश राजमुंदरी के तेलुगू रेड्डी परिवार में जन्मीं एक्ट्रेस बुधवार को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर समीरा एक्टिव रहती हैं और अक्सर गुदगुदाते वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं.

बता दें कि समीरा ने 2002 में हिंदी फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' में एक महत्वपूर्ण भूमिका के साथ बॉलीवुड में प्रवेश किया, रोल के लिए उनकी तारीफ भी हुई. वह मुसाफिर में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध हैं. हालांकि, वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भले ही नहीं चली. किस्मत ने उन्हें साउथ इंडियन सिनेमा में समीरा का साथ दिया, जहां उन्होंने गौतम मेनन द्वारा निर्देशित एक फिल्म वरणम अयिरम में अभिनय किया, जो हिट साबित हुई.

मुसाफिर में उनकी भूमिका ने उन्हें एक ग्लैमरस छवि दी. समीरा प्रशंसकों के बीच काफी फेमस हैं और उन्होंने बॉलीवुड की एक प्रमुख अभिनेत्री के रूप में शीर्ष तक काम किया है. समीरा की दो बहनें मेघना रेड्डी और सुषमा रेड्डी हैं. समीरा पिछली बार 2013 में आई कन्नड़ फिल्म वरदनायका में नजर आईं थीं. फिल्मों में कामयाब नहीं होने पर समीरा ने 2014 में बिजनेसमैन से शादी कर अपना घर बसा लिया. समीरा अब दो बच्चों की मां हैं और अपनी सास और बच्चों के साथ अक्सर मजेदार रील्स शेयर करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें:आप ट्राई करेंगे कृति सेनन का चैलेंज? देखिए मजेदार वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details