मुंबई:वेटरन एक्ट्रेस रेखा इस बार अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, हमेशा खूबसूरत और सदाबहार दिखने वाली रेखा का पूरा नाम भानूरेखा गनेशन है. दिग्गज एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस के रुप में उभरकर सामने आई. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई सफल और अवॉर्ड विनिंग फिल्में दी हैं जिनमें वुमन सेंट्रिक फिल्मों से लेकर एक्शन फिल्में भी शामिल हैं.
रेखा के करियर की बेस्ट फिल्में
रेखा ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रेखा ने फिल्म 'सावन भादौ'(1970) से डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने 'घर' और 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी हिट फिल्में की. फिल्म 'खूबसूरत' (1980) के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया. वहीं दूसरा फिल्मफेयर उन्होंने खून भरी मांग (1988) के लिए जीता.
रेखा ने क्लासिक फिल्म 'उमराव जान' 1981 में अभिनय किया जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया. बसेरा, एक ही भूल, जीवन धारा, कलयुग, विजेता, उत्सव, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, लज्जा, कोई मिल गया, कृष उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में से एक है.