मुंबई:मलाइका अरोड़ा आज 23, अक्टूबर को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास दिन पर उनके दोस्त और बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने खास तरीके से बर्थडे विश किया है. अब एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा किया है, जिस पर करिश्मा कपूर, बिपाशा बासु, ट्विंकल खन्ना, डायना पेंटी, जरीन खान समेत कई सेलेब्स की प्रतिक्रिया सामने आई है.
मलाइका ने सोमवार को अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. उन्होंने अपना ये स्पेशल डे दुबई में सेलिब्रेट किया है. उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जैसे ही एक और साल का सूरज डूब रहा है और मैं 48 साल का हो गई हूं, (अपने फेवरेट बाथरोब में) मैं शांति, अपने लोगों और अपनी शांति के लिए आभारी हूं जो इस पूरी यात्रा में मेरा साथी रहा है. यहां बैठकर, हर पल एक हल्की फुसफुसाहट की तरह महसूस होता है, जो मुझेल सेल्फ डिसकवर और इनर स्ट्रेंथ की ओर गाइड करता है.'
मलाइका ने कैप्शन में लिखा है, यहां हवा की सुखदायक फुसफुसाहट, मंत्रमुग्ध कर देने वाला सूर्यास्त है जो नई शुरुआत के वादे को दर्शाता है, और उन लोगों की गर्मजोशी है जिन्होंने मेरे जीवन को सुंदर बनाया है. एक बार फिर, अब तक मुझे जो जीवन जीने को मिला उसके लिए आभारी हूं और आगे के जीवन के लिए आशान्वित हूं. हैप्पी बर्थडे टू मी.' तस्वीरों में दुबई के एक शानदार होटल में अपने स्पेशल दिन को एंजाय करते हुए दिख रही हैं.