HBD Kareena Kapoor : खुद को 'हॉट पड़ोसन' मानती हैं करीना कपूर खान, बोलीं- मुझे लगता है ये मेरे लिए... - करीना कपूर खान और जाने जान
Happy Birthday Kareena Kapoor khan : आज 21 सितंबर को करीना कपूर खान अपना 43वां बर्थडे मना रही हैं. करीना की ओटीटी डेब्यू फिल्म जाने जान इस मौके पर रिलीज हुई है और इस फिल्म में वह हॉट पड़ोसन के नाम से बुलाई जा रही हैं. इस पर अब करीना कपूर खान का रिएक्शन आया है.
हैदराबाद : बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान आज 21 सितंबर को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर करीना ने फिल्म जाने जाने के जरिए ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया है. इस फिल्म में वह दो शानदार एक्टर जयदीप अहलावत और विजय वर्मा संग लीड रोल में दिख रही हैं. जाने जान एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म हैं, जिसमें करीना कपूर एक हॉट पड़ोसन का किरदार कर रही हैं. इस फिल्म में पुलिस के रोल में दिख रहे एक्टर विजय वर्मा का इस मर्डर में करीना पर शक है. वहीं, फिल्म में हॉट पड़ोसन वाले पोर्शन पर अब करीना कपूर खान का रिएक्शन आया है.
फैंस के लिए ऐसा सोचती हैं 'बेबो'
ओटीटी पर अपनी पहली फिल्म जाने जाने रिलीज होने के सिलसिले में एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने कहा, यह बहुत शानदार समय है, मेरे दो बच्चे हैं, मैं एक प्राउड वाइफ, होम मेकर और मां हूं और मुझे अपना ग्लैमरस साइड भी बहुत पसंद है, जिससे मेरे फैंस जुड़े हुए हैं, और वो काफी वफादार भी हैं, उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं, उम्र तो बस एक नंबर है, मैं 43 की हो गई हूं, फिल्मों में दिखना भी काफी अच्छा है'. जब करीना से पूछा गया कि हॉट पड़ोसन बुलाने पर आप क्या सोचती हैं तो इस पर करीना ने कहा, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए ग्रेट कॉम्प्लिमेंट है.
खुद को हॉट पड़ोसन मानती हैं करीना
इस इंटरव्यू में करीना ने कहा है कि वह अपनी बिना फोटोशॉप वाली तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद करती हैं और वह अपने किरदार और लाइफ में नेचुरल रहना पसंद करती हैं. करीना ने कहा, मैं अपनी तस्वीरों को फोटोशॉप कर शेयर नहीं करती हूं, कभी-कभी लोग कहते हैं नहीं ऐसा नहीं करना, मैं बस उन्हें कहती हूं, कुछ दिन में थका हुआ महसूस करती हूं क्योंकि मैं भी एक इंसान हूं और मेरे फैंस को भी यह पता होना चाहिए, हम हमेशा 20 साल के नहीं रह सकते हैं, भगवान का शुक्र है और मैं 20 की उम्र का नहीं दिखना चाहती हूं, मैं अपने जीवन के समय को देख रही हूं, मैं अभी भी हॉट पड़ोसन हूं.