मुंबई: लाल सलाम के मेकर्स ने कपिल देव को उनके बर्थडे पर शुभकामनाएं दीं. स्पोर्ट्स ड्रामा 'लाल सलाम' को काफी अटेंशन मिला है क्योंकि, इसका निर्देशन सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है. अब इस एक्साइटमेंट को दोगुना करते हुए फिल्म में खुद रजनीकांत और क्रिकेटर कपिल देव का इंपॉर्टेंट रोल है. आज कपिल देव के जन्मदिन के मौके पर 'लाल सलाम' के मेकर्स ने एक नए पोस्टर को लॉन्च करके कपिल देव को शुभकामनाएं दी हैं. इस पोस्टर में रजनीकांत और कपिल देव को क्रिकेट पिच पर चलते हुए बातचीत करते हुए दिखाया गया है, जो फिल्म में उनकी भूमिकाओं के बारे में बताता है.
'लाल सलाम' में लीड रोल विशाल और विक्रांत द्वारा निभाई गई हैं, जिन्हें विग्नेश, लिविंगस्टन, सेंथिल, जीविता, के.एस. रविकुमार और थम्बी रमैया सहित कई शानदार कलाकारों का समर्थन प्राप्त है. वहीं सिंगर-कंपोजर ए. आर. रहमान ने फिल्म में म्यूजिक दिया है. लाइका प्रोडक्शंस के तहत सुभास्करन अल्लिराजा द्वारा निर्मित, 'लाल सलाम' फिल्म और क्रिकेट जगत के टैलेंटेड व्यक्तियों के कोलेबोरेशन से एक अच्छा सिनेमा पेश किया जा रहा है.