दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'लाल सलाम' के मेकर्स ने कपिल देव को विश किया बर्थडे, फिल्म में दिग्गज क्रिकेटर का है खास रोल - कपिल देव बर्थडे

Laal Salaam team wishes kapil dev birthday: आज 6 जनवरी को इंडिया को पहला क्रिकेट वर्ल्डकप जीताने वाले क्रिकेटर कपिल देव का बर्थडे है. जिन्हें रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की अपकमिंग फिल्म लाल सलाम के मेकर्स ने विश किया है. आइए जानते हैं फिल्म से कपिल देव का क्या कनेक्शन है.

Kapil Dev
कपिल देव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 12:46 PM IST

मुंबई: लाल सलाम के मेकर्स ने कपिल देव को उनके बर्थडे पर शुभकामनाएं दीं. स्पोर्ट्स ड्रामा 'लाल सलाम' को काफी अटेंशन मिला है क्योंकि, इसका निर्देशन सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है. अब इस एक्साइटमेंट को दोगुना करते हुए फिल्म में खुद रजनीकांत और क्रिकेटर कपिल देव का इंपॉर्टेंट रोल है. आज कपिल देव के जन्मदिन के मौके पर 'लाल सलाम' के मेकर्स ने एक नए पोस्टर को लॉन्च करके कपिल देव को शुभकामनाएं दी हैं. इस पोस्टर में रजनीकांत और कपिल देव को क्रिकेट पिच पर चलते हुए बातचीत करते हुए दिखाया गया है, जो फिल्म में उनकी भूमिकाओं के बारे में बताता है.

'लाल सलाम' में लीड रोल विशाल और विक्रांत द्वारा निभाई गई हैं, जिन्हें विग्नेश, लिविंगस्टन, सेंथिल, जीविता, के.एस. रविकुमार और थम्बी रमैया सहित कई शानदार कलाकारों का समर्थन प्राप्त है. वहीं सिंगर-कंपोजर ए. आर. रहमान ने फिल्म में म्यूजिक दिया है. लाइका प्रोडक्शंस के तहत सुभास्करन अल्लिराजा द्वारा निर्मित, 'लाल सलाम' फिल्म और क्रिकेट जगत के टैलेंटेड व्यक्तियों के कोलेबोरेशन से एक अच्छा सिनेमा पेश किया जा रहा है.

लाल सलाम एक 2024 तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसे ऐश्वर्या रजनीकांत ने लिखा और निर्देशित किया है. जिसमें उन्होंने हरमन एच के साथ स्टोरी और डायलॉग लिखे हैं. विष्णु विशाल और विक्रांत ने क्रिकेटरों के रूप में लीड रोल प्ले किया है. जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत ने एक स्पेशल अपीयरेंस दिया है उनके कैरेक्टर का नाम मोइदीन भाई है. थम्बी रमैया, जीविता राजशेखर, थंगादुरई और स्पेशल रूप से विश्वकप विजेता कप्तान 'कपिल देव' ने भी इस फिल्म में एक छोटा सा रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details