दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD David Warner: 'हैप्पी बर्थडे क्रिकेट सुपरस्टार', ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा' स्टाइल में किया बर्थडे विश - डेविड वॉर्नर का जन्मदिन

HBD David Warner: तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को स्पेशल जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Oct 27, 2023, 4:26 PM IST

मुंबई:ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आज जन्मदिन है. क्रिकेट सुपरस्टार आज,27 अक्टूबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट सुपरस्टार को तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन से एक स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया है.

अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर वॉर्नर की उनकी आइकोनिक 'पुष्पा' पोज वाली एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'क्रिकेट सुपरस्टार डेविड वॉर्नर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप जो कुछ भी चाहते हैं उसके लिए शुभकामनाएं.' वॉर्नर अक्सर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के लिए अपना प्यार दिखाते रहते हैं. वॉर्नर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेल रहे हैं.

अल्लू अर्जुन की इंस्टाग्राम स्टोरी

वॉर्नर का एक वीडियो दिल्ली में नीदरलैंड के खिलाफ मैच से वायरल हुआ था, जहां उन्होंने बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर 'पुष्पा' का हुक स्टेप करके दिखाया था. इतना ही नहीं, 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद वार्नर ने अर्जुन को बधाई दी थी. वॉर्नर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर फिर से साझा की और लिखा, 'बधाई हो और वेल डन, अल्लू अर्जुन.'

अल्लू, जिन्होंने पुष्पा: द राइज़ में टाइटैनिक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी, अब अगले सीक्वल 'पुष्पा: द रूल' में भूमिका को फिर से निभाएंगे. यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. त्रिविक्रम की निर्देशित यह फिल्म एक बड़ा मनोरंजन करने का वादा करती है.

यह भी पढ़ें:

Allu Arjun: बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद अल्लू अर्जुन का ग्रैंड वेलकम, 'पुष्पा' पर फैंस ने फूलों संग बरसाया प्यार

ABOUT THE AUTHOR

...view details