मुंबई:ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आज जन्मदिन है. क्रिकेट सुपरस्टार आज,27 अक्टूबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट सुपरस्टार को तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन से एक स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया है.
अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर वॉर्नर की उनकी आइकोनिक 'पुष्पा' पोज वाली एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'क्रिकेट सुपरस्टार डेविड वॉर्नर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप जो कुछ भी चाहते हैं उसके लिए शुभकामनाएं.' वॉर्नर अक्सर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के लिए अपना प्यार दिखाते रहते हैं. वॉर्नर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेल रहे हैं.
वॉर्नर का एक वीडियो दिल्ली में नीदरलैंड के खिलाफ मैच से वायरल हुआ था, जहां उन्होंने बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर 'पुष्पा' का हुक स्टेप करके दिखाया था. इतना ही नहीं, 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद वार्नर ने अर्जुन को बधाई दी थी. वॉर्नर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर फिर से साझा की और लिखा, 'बधाई हो और वेल डन, अल्लू अर्जुन.'