मुंबई:संगीत उस्ताद एआर रहमान शनिवार, 6 जनवरी को 57 साल के हो गए. इस अवसर पर उन्हें फैंस और सेलिब्रिटीज ने खूब विशेज भेजी हैं. आज 6 जनवरी को संगीतकार एआर रहमान का जन्मदिन है. इस स्पेशल मौके पर उन्हें साउथ स्टार कमल हासन समेत कई हस्तियों ने शुभकामनाएं दी. मेगास्टार कमल हासन ने रहमान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो एआर रहमान जी. आपके साथ फिर से काम करने और आपकी ओर से सभी के लिए और भी बेहतरीन म्यूजिक का इंतजार कर रहा हूं'.
फिल्म मेकर और एक्टर व पॉलिटिशियन उदयनिधि स्टालिन ने रहमान के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं शेयर कीं और साथ ही उन्होंने एक्स पर तमिल में लिखा, 'मैं संगीत तूफान एआर रहमान को बर्थडे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं जो अपने म्यूजिक और शुद्ध तमिल से हमें मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. उनकी म्यूजिक जर्नी कई वर्षों तक जारी रहेगी. अनुभवी कलाकार केएस चित्रा ने ट्वीट किया, 'आपके जीवन की लय धुनों पर चलती रहे. अपने गीतों से आप सभी का दिल जीतते रहें. आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं रहमान जी'.