दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कमल हासन ने दिग्गज कंपोजर एआर रहमान को विश किया बर्थडे, इन सेलेब्स ने भी दी बधाई - कमल हासन एआर रहमान

AR Rahman Birthday: आज 6 जनवरी को लीजेंडरी सिंगर-कंपोजर एआर रहमान 57 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने उन्हें बधाई दी है. आइए जानते हैं किन सेलेब्रिटीज ने उन्हें विश किया बर्थडे...

AR Rahman
एआर रहमान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 1:39 PM IST

मुंबई:संगीत उस्ताद एआर रहमान शनिवार, 6 जनवरी को 57 साल के हो गए. इस अवसर पर उन्हें फैंस और सेलिब्रिटीज ने खूब विशेज भेजी हैं. आज 6 जनवरी को संगीतकार एआर रहमान का जन्मदिन है. इस स्पेशल मौके पर उन्हें साउथ स्टार कमल हासन समेत कई हस्तियों ने शुभकामनाएं दी. मेगास्टार कमल हासन ने रहमान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो एआर रहमान जी. आपके साथ फिर से काम करने और आपकी ओर से सभी के लिए और भी बेहतरीन म्यूजिक का इंतजार कर रहा हूं'.

फिल्म मेकर और एक्टर व पॉलिटिशियन उदयनिधि स्टालिन ने रहमान के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं शेयर कीं और साथ ही उन्होंने एक्स पर तमिल में लिखा, 'मैं संगीत तूफान एआर रहमान को बर्थडे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं जो अपने म्यूजिक और शुद्ध तमिल से हमें मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. उनकी म्यूजिक जर्नी कई वर्षों तक जारी रहेगी. अनुभवी कलाकार केएस चित्रा ने ट्वीट किया, 'आपके जीवन की लय धुनों पर चलती रहे. अपने गीतों से आप सभी का दिल जीतते रहें. आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं रहमान जी'.

फैंस के अलावा, रहमान की आगामी फिल्म 'द गोट लाइफ' की टीम ने भी जॉर्डन में फिल्म के सेट पर उनके दौरे की झलक शेयर की. द गोट लाइफ में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन ब्लेसी ने किया है और यह 10 अप्रैल को हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details