दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के लिए शाहरुख खान ने किया स्पेशल पोस्ट, कहा- आपके जैसी ही हवा में सांस लेना... - अमिताभ बच्चन का जन्मदिन

HBD Amitabh Bachchan: बिग बी आज 81 साल के हो गए. जवान स्टार शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए एक स्पेशल पोस्ट साझा की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 9:58 PM IST

मुंबई: अमिताभ बच्चन आज, 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. बिग बी के बर्थडे पर बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें अपने खास अंदाज से विश किया है. इसी कड़ी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के जरिए अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक एड से एक स्नैपशॉट साझा किया जिसमें शाहरुख और बिग बी दोनों ने स्क्रीन साझा किया है. अपने पोस्ट में, शाहरुख ने अमिताभ को सच्चा आशीर्वाद बताया है.

किंग खान ने बुधवार देर शाम को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपना और अमिताभ बच्चन का स्नैपशॉट पोस्ट किया है और एक प्यारे कैप्शन के साथ लिखा है, 'टफ रन्स टिके नहीं रहते, बल्कि टफ रनर्स टिके रहते हैं. और सर आप उन सबमें सबसे टफेस्ट हो. पिछले 30 सालों में सिर्फ आपके आस-पास रहना और आपके जैसी ही हवा में सांस लेन, एक आशीर्वाद रहा है. जन्मदिन पर आपको शुभकामनाएं. कीप रनिंग एंड कीप इंस्पायरिंग अस. सर और आपका वह जिम, अनबिलेबल. लव यू.'

'मोहब्बतें' से लेकर 'कभी खुशी कभी गम' तक, बिग बी और शाहरुख ने एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने हाल ही में एक एड के लिए एक साथ शूटिंग की, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया है. फैंस दोनों को एक साथ फिर से एक फिल्म में देखने की उम्मीद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details