दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Samantha-Chaitanya : पूर्व पति संग पैचअप की खबरों पर सामंथा का फुल स्टॉप, बॉडी से हटवाया टैटू - Samantha Chaitanya

Samantha-Chaitanya : साउथ स्टार नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के पैचअप की खबरों ने तेजी से जोर पकड़ा हुआ है. इस बीच सामंथा की लेटेस्ट शेयर्ड तस्वीरों से सामने आया है कि एक्ट्रेस ने का अब उनके पूर्व पति से कोई मतलब नहीं रहा है.

Samantha Ruth Prabhu
नागा और सामंथा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 2:39 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 2:50 PM IST

हैदराबाद :नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी कभी साउथ फिल्म जगत की सुपरहिट और स्टार जोड़ी हुआ करती थी. साल 2017 में इस पूर्व कपल ने शादी रचाई थी और फिर शादी के चार साल बाद दोनों ने अपनी-अपनी राहे अलग कर लीं. अब कहा जा रहा है कि सामंथा और नागा एक बार फिर साथ में आ रहे हैं. सामंथा और नागा के पैचअप की खबरों का खूब शोर है. सामंथा-नागा की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनकी बिना पर एक्स कपल के मिलन की बातें चल रही हैं, लेकिन इस पर भी शंका के बादल साफ हो गये हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा और सामंथा के बीच ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है.

अभी नागा और सामंथा के पैचअप की बात चल ही रही थी कि अब सामंथा की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं, जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह पूरी तरह से अपने पूर्व स्टार पति नागा चैतन्य को भूल चुकी हैं.

जी हां, सामंथा ने हाल ही में दुबई से पिंक रंग की खूबसूरत ड्रेस में अपनी हॉट तस्वीरें साझा की हैं, जिससे साबित हो रहा है कि अब उनका पूर्व पति से पुरी तरह नाता टूट चुका है. बता दें, सामंथा ने जो अपनी लेटेस्ट तसवीरें शेयर की हैं, उसमें उनके रिब (RIB) पर पूर्व पति नागा चैतन्य के नाम का 'Chay' टैटू नहीं है, जबकि एक्ट्रेस की कई तस्वीरों में यह टैटू नजर आ रहा था.

अब इस बात से भी पूर्व कपल के फैंस को यह बात समझ लेनी चाहिए कि अब उनके बीच कुछ नहीं बचा है और वो सोशल मीडिया पर उनके मिलन के सपने ना देखें.

ये भी पढे़ं : कॉफी विद करण 7: नागा चैतन्य के साथ रिश्तों को लेकर सामंथा ने कही ये बड़ी बात
Last Updated : Oct 11, 2023, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details