हैदराबाद :नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी कभी साउथ फिल्म जगत की सुपरहिट और स्टार जोड़ी हुआ करती थी. साल 2017 में इस पूर्व कपल ने शादी रचाई थी और फिर शादी के चार साल बाद दोनों ने अपनी-अपनी राहे अलग कर लीं. अब कहा जा रहा है कि सामंथा और नागा एक बार फिर साथ में आ रहे हैं. सामंथा और नागा के पैचअप की खबरों का खूब शोर है. सामंथा-नागा की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनकी बिना पर एक्स कपल के मिलन की बातें चल रही हैं, लेकिन इस पर भी शंका के बादल साफ हो गये हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा और सामंथा के बीच ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है.
अभी नागा और सामंथा के पैचअप की बात चल ही रही थी कि अब सामंथा की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं, जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह पूरी तरह से अपने पूर्व स्टार पति नागा चैतन्य को भूल चुकी हैं.