दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का शो में अपमान, शिल्पा शेट्टी और बादशाह पर भड़के फैंस - शिल्पा शेट्टी और बादशाह ने की बदतमीजी

जैसे ही हरनाज संधू शो के मंच से जज किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और बादशाह के बाद पास पहुंचती हैं, तो बादशाह अपनी सीट से उठे तक नहीं. वहीं, शिल्पा शेट्टी के चेहरे के रिएक्शन से पता चल रहा था कि वह हरनाज की खूबसूरती और उनके खिताब चिढ़ रही हैं, जो उनके चेहरे पर साफ-साफ झलक रहा था.

harnaaz sandhu
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू

By

Published : Apr 5, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 3:52 PM IST

हैदराबाद :मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) हाल ही में टीवी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) में पहुंचीं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख अब सोशल मीडिया यूजर्स आगबबूला हो रहे हैं. इस वायरल वीडियो में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से यूजर्स शो के जज बादशाह और शिल्पा शेट्टी को खरी-खरी सुना रहे हैं. जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है, वह शिल्पा और बादशाह की इस हरकत से गुस्सा हो रहा है.

क्या है इस वायरल वीडियो में

दरअसल, जैसे ही हरनाज संधू शो के मंच से जज किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और बादशाह के बाद पास पहुंचती हैं, तो बादशाह अपनी सीट से उठे तक नहीं. वहीं, शिल्पा शेट्टी के चेहरे के रिएक्शन से पता चल रहा था कि वह हरनाज की खूबसूरती और उनके खिताब चिढ़ रही थीं, जो उनके चेहरे पर साफ-साफ झलक रहा था. देश का नाम ऊंचा करने वाली बेटी हरनाज के प्रति ऐसा बेहुदा रवैया देख यूजर्स ने शिल्पा और बादशाह की जमकर क्लास लगा दी है.

मिस यूनिवर्स ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को खुद मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने भी शेयर किया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि हरनाज संधू जैसे ही स्टेज पर पहुंचती हैं, तो वहां मौजूद बादशाह अपनी सीट पर ही बैठे-बैठे हरनाज से बोलते हैं, 'फाइनली कोई तीसरा बंदा आया है चंडीगढ़ से. इधर, बादशाह के बगल में खड़ीं शिल्पा शेट्टी ने हरनाज को देख ओवर रिएक्ट किया. इस दौरान शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ खड़ी थीं. हरनाज के लिए दोनों जजों का ऐसा गेस्चर देख यूजर्स भड़क उठे और इन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

यूजर्स ने सुनाई खरी-खरी

अब जिस किसी भी यूजर की नजरों में यह वीडियो आ रहा है वह शिल्पा और बादशाह को जमकर खरी-खरी सुना रहा है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, क्या हरनाज इससे ज्यादा सम्मान के लायक नहीं थीं? वहीं, एक और अन्य यूजर लिखता है, क्या इन जजों को इतनी भी तमीज नही हैं, कितना नाटकीय व्यवहार कर रहे हैं ये लोग, इनके चेहरे पर नकली एक्सप्रेशन साफ दिख रहे हैं, हरनाज ने देश का मान बढ़ाया है, लेकिन इनके प्रति कोई सम्मान नहीं, बेहद शर्मनाक'.

कौन हैं हरनाज संधू?

हरनाज संधू ने बीते साल दिसंबर में इजराइल में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में खिताब अपने नाम किया था. भारत में इस खिताब को आने में पूरे 21 साल लगे थे. इससे पहले साल 2000 में एक्ट्रेस लारा दत्त ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. हाल ही में हरनाज अपने बढ़ते वजन से भी ट्रोल हुई थीं, जिस पर मिस यूनिवर्स ने बताया था कि वह सीलिएक नामक बीमारी से ग्रस्त हैं. इस बीमारी में ग्लूटन बढ़ने की वजह से छोटी आंत प्रभावित होती है, जिससे शरीर को जरूरी न्यूट्रिशन नहीं मिल पाता है. इसी कारण शरीर में कई रोग जन्म लेने लगते हैं और इसके साथ ही मरीज का वजन भी बढ़ने लगता है.

ये भी पढे़ं : फोन स्नैचिंग मामले में सलमान खान ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा

Last Updated : Apr 5, 2022, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details