दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Harnaaz Sandhu Emotional video :आंखों में आंसू और लड़खड़ाते कदम...मिस यूनिवर्स के स्टेज पर इमोशनल हुईं हरनाज संधू - मनोरंजन ताजा खबर

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर ने संयुक्त राज्य अमेरिका की आर बोनी गेब्रियल को मिस यूनिवर्स 2022 का ताज पहनाया है. स्टेज पर फाइनल वॉक के दौरान वह बेहद इमोशनल दिखीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Harnaaz Sandhu Emotional video
हरनाज संधू

By

Published : Jan 15, 2023, 6:08 PM IST

मुंबई: मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने वाली सुंदरी हरनाज संधू ने मंच पर मिस यूनिवर्स के रूप में अपना अंतिम वॉक किया. इस दौरान हरनाज बेहद इमोशनल नजर आईं. वह जैसे ही मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतने वाली अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल को ताज पहनाने स्टेज पर आईं तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. यही नहीं वॉक के दौरान उनके कदम भी लड़खड़ा गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि खूबसूरत ब्लैक गाउन पहने संधू स्टेज पर पहुंची, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. स्टेज पर उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के बाद एक बार फिर से मंच पर वॉक किया. हालंकि मंच पर उनके कदम लड़खड़ा गए...इसके बाद वह तुरंत ही संभव गईं और दर्शकों को ओके का सिंबल दिया. आखिरी वॉक के बीच वह काफी इमोशनल नजर आईं. मिस यूनिवर्स को ताज पहनाने स्टेज पर आईं हरनाज अपनी इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर सकीं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.

आगे बता दें कि 71वें मिस यूनिवर्स का अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में आयोजन किया गया था. हरनाज की वॉक के बैकग्राउंड में उनकी स्पीच चल रही थी. इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. हरनाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बिजली की रफ्तार से वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Pathaan Trailer Shown on Burj Khalifa: 'पठान' की रोशनी से जगमगाया दुबई का बुर्ज खलीफा, टॉप पर छाए किंग खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details