मुंबई: भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी एक्ट्रेस गीता बसरा का एक फनी वीडियो इस समय सभी का ध्यान खींच रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बेहद मजाकिया रील पोस्ट की है. इस वीडियो का कंटेंट देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. दोनों की केमिस्ट्री खूबसूरत लग रही है.
हरभजन द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो हिंदी में है. वह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ रोमांटिक चैट करते नजर आ रहे हैं. रील में हरभजन कहते हैं, ' सुनों जी हमारी शादी को 5 साल हो चुके हैं... उनकी पत्नी गीता बसरा शर्माती हैं और कहती हैं हां सर.. हरभजन कहते हैं, मैं पूछ रहा था कि क्या दूसरा चुनाव होगा या यह सरकार चलती रहेगी.' कैप्शन में लिखा है, 'मेरी सरकार शादी के साइड इफेक्ट्स पार्ट 3.
हरभजन के इस मजाकिया वीडियो को थोड़े समय में ही करीब एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. उनके फैंस इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है, उनके फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. हरभजन और गीता बसरा की शादी को 7 साल हो चुके हैं. गीता और हरभजन ने 29 अक्टूबर 2015 को शादी की थी. वे एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं और उनके दो बच्चे हैं. उनके घर 2016 में एक बेटी का जन्म हुआ था. उन्होंने उसका नाम हिनाया रखा. हरभजन गीता को पिछले साल एक बेटा हुआ था.
जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस 6 सालों के बाद फिर से फिल्मी जगत में वापसी को तैयार हैं. अपकमिंग फिल्म 'नोटरी' में गीता बसरा फेमस बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी के साथ एक्टिंग करती नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- छह साल बाद फिल्मों में वापसी करेंगी हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा