मुंबई : अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओह माय गॉड 2' यानी ओएमजी 2 की रिलीज का इंतजार कर हैं. फिल्म से अक्षय कुमार का महादेव का लुक उनके फैंस के बीच हिट हो गया है और अब वो बस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और फिल्म के टीजर, पोस्टर और ट्रेलर देखने के बाद फैंस को बस फिल्म का इंतजार है. इधर, फिल्म ओएमजी 2 से एक और गाना रिलीज हर-हर महादेव रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षय कुमार महाकाल के अवतार में दिख रहे हैं.
किसने गाया हर हर महादेव?
सॉन्ग हर-हर महादेव कोविक्रम मॉन्ट्रोसे ने कंपोज किया है और खुद ही गाया है. गाने के बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं. बता दें, इस गाने में अक्षय कुमार का महादेव अवतार में विकराल रूप देखने को मिल रहा है. अक्षय पहली बार इस अवतार में दिख रहे हैं.