मुंबई : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर दस्तक दी है. सुहाना खान अपने नये पोस्ट में बेहद खुश दिख रही हैं. सुहाना के नए इंस्टाग्राम पोस्ट में चार तस्वीरें में हैं. पहली तस्वीर में खुद सुहाना खान हैं और बाकी में वो चीजें जो सुहाना खान का दिन बना रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर किए सुहाना खान को थोड़ी ही देर हुई है और उनके फैंस ने तो इस खूबसूरत पोस्ट लाइक की झड़ी लगा दी है. सुहाना खान ने भी इस पोस्ट के साथ कुछ ऐसा कैप्शन लिखा है, ना चाहकर भी फैंस का उस पर ध्यान जा रहा है.
बता दें, सुहाना खान ने 4 मई 2023 को जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें वह एक लाइब्रेरी में दिख रही हैं और जिस हैप्पी प्लेस की सुहाना बात कर रही हैं वो एक नोवल है. वहीं, एक तस्वीर में सुहाना ने कई नोवल की भी झलक दिखलाई है. अब इन तस्वीरों पर सुहाना खान के फैंस और चाहनेवालों के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. सुहाना खान की इन तस्वीरों पर उनकी चेहरे पर खिलखिलाती हंसी पर भी ध्यान जा रहा है.