मुंबई : बॉलीवुड का खूबसूरत कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल यानि आज वैसाखी के दिन अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. कपल ने खास रिश्तेदारों और परिजनों के बीच 14 अप्रैल 2022 को सात फेरे लेकर जन्म-जन्म के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया था. कपल को उनके परिजन शादी की पहली सालगिरह पर बधाई दे चुके हैं. आलिया की मां सोनी राजदान और रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह और बहन रिद्धिमा कपूर कपल को इस खास दि ढेर सारे प्यार के साथ विश कर चुके हैं. अब आलिया भट्ट ने अपनी जिंदगी से जुड़े से इस खास दिन एक प्यारा पोस्ट किया है. आलिया ने शादी की पहली सालगिरह पर जो पोस्ट किया है, उसमें एक्ट्रेस ने स्टार पति रणबीर कपूर संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
आज बहुत खुश हैं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने अपनी शादी के की सालगिरह पर पति रणबीर कपूर संग प्यारभरा पोस्ट कर लिखा है, 'हैप्पी डे'. यानि इससे पता चलता है कि आलिया भट्ट आज कितनी खुश हैं. राहा की मम्मी ने इस पोस्ट में पति रणबीर कपूर संग अपनी अनदेखी रोमाटिंक तस्वीरें भी शेयर की हैं.
आलिया ने शेयर की ये अनदेखी तस्वीरें