हैदराबाद :विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय ने बीती 1 नवंबर को अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर परिजनों से लेकर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दीं. वहीं, बीती रात अभिषेक बच्चन ने भी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी और साथ ही पत्नी की एक खूबसूरत और अनदेखी क्लासिकल तस्वीर शेयर की. कपल के फैंस को यह तस्वीर बेहद पसंद आर रही है.
हैप्पी बर्थडे वाइफी
इस तस्वीर को शेयर कर अभिषेक बच्चन ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे वाइफी, प्यार, रोशनी, शांति और अंदर की सफलता'. साथ ही अभिषेक ने एक रेड हार्ट इमोजी भी इस कैप्शन के साथ जोड़ा है.
वहीं, अभिषेक बच्चन के इस बधाई पोस्ट पर कई सेलेब्स ने ऐश्वर्या राय को जन्मदिन की बधाई दी है. इसमें एक्टर बॉबी देओल, जोया अख्तर, सोनाली बेंद्रे, मनीष मल्होत्रा, बिपाशा बसु, अनुपम खेर, रितेश देशमुख और ईशा देओल का नाम शामिल है. वहीं, फैंस अभिषेक को थैंक्यू भी कह रहे हैं कि उनकी वजह से सभी को ऐश्वर्या की ये अनसीन फोटो देखने को मिली. वहीं, ऐश्वर्या राय ने जन्मदिन की बधाई पाकर फैंस और सेलेब्स को धन्यवाद कहा है. उन्होंने बेटी आराध्या संग एक पोस्ट शेयर किया है.