दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Saif Ali khan Birthday : पूल से हॉट फोटो शेयर कर करीना ने पति सैफ को विश किया बर्थडे, बोलीं- My Jaan...

Saif Ali khan Birthday : बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने स्टार हसबैंड सैफ अली खान को उनके 53वें जन्मदिन पर हॉट अंदाज में बर्थडे विश किया है. देखें.

Saif Ali khan Birthday
सैफ अली खान बर्थडे

By

Published : Aug 16, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 11:40 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक और बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान के 'नवाबी' हसबैंड सैफ अली खान के लिए आज 16 अगस्त का दिन बेहद खास है. सैफ 16 अगस्त को अपना बर्थडे मनाते हैं और आज वह 53 साल के हो गये हैं. इस खास मौके पर सैफ के फैंस, सेलेब्स उनसे जुड़े खास लोग उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, इस स्पेशल डे पर सैफ के लिए सबसे स्पेशल बर्थडे विशेज पोस्ट उनकी स्टार वाइफ करीना कपूर खान से आया है. करीना ने पति सैफ संग पूल से हॉट तस्वीर शेयर कर स्टार हसबैंड सैफ अली खान को जन्मदिन की बधाई दी है.

करीना पति सैफ पर लुटाया प्यार

करीना कपूर खान ने पति सैफ के बर्थडे पर सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उनपर खूब प्यार लुटाया है. करीना कपूर खान ने हाल ही में पति सैफ संग अपने वेकेशन की एक तस्वीर छांटकर उसे शेयर किया और फिर कैप्शन में सैंया सैफ को बर्थडे विश कर लिखा है, उन्होंने इस तस्वीर को सिलेक्ट किया तो मैं इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकी, हालांकि वे मेरे सामने हंसते नहीं दिख रहे हैं और क्यो नहीं?, उनका बर्थडे है, आपको हमेशा सुकून मिले मेरी जान, मेरे अल्टीमेट लवर को जन्मदिन की बधाई, सच में आपके जैसा कोई नहीं है, दयालू, शानदार और क्रेजी, ओके मैं आज पूरे दिन लिखने जा रही हूं, लेकिन केक भी खाऊंगी.

करीना ने पूल से जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह पिंक मोनोकिनी पहने पति सैफ संग पूल किनारे बैठी हुई हैं. वहीं, करीना के इस पोस्ट पर महीप कपूर, करिश्मा कपूर, रिया कपूर, अमृता अरोड़ा और सोनम कपूर के जीजा करण बलूनी ने बर्थडे विश किया है. बता दें, करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी रचाई थी और इस शादी से कपल को दो बेटे तैमूर और जहांगीर अली खान हैं.

ये भी पढ़ें :Saif-Kareena : 'बेबो' करीना ने सैयां सेफ संग यहां किया 'Summer Lunches', कपल की दिखी खूब केमिस्ट्री
Last Updated : Aug 16, 2023, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details