मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए आज 29 दिसंबर का दिन बेहद खास दिन है. आज 29 दिसंबर को अक्षय कुमार की स्टार और खूबसूरत वाइफ ट्विंकल खन्ना का बर्थडे है. आज ट्विंकल खन्ना 50 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी स्टार वाइफ ट्विंकल खन्ना को दिल खोलकर बर्थडे विश किया है. अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी स्टार वाइफ ट्विंकल खन्ना को देखा जा रहा है. अक्षय ने इस बर्थडे पोस्ट के साथ एक शानदार कैप्शन भी लिखा है.
पत्नी को हल्क मानते हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने आज 29 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी ट्विंकल खन्ना के नाम एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, मेरे हल्क आपकी उम्र लंबी हो, अपने ह्यूमर से हमारी जिंदगी में अपने इतने सालों के जोड़ने के लिए धन्यवाद, भगवान करे आपकी उम्र लंबी हो, हैप्पी बर्थडे टीना.