दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अजय देवगन से करीना कपूर समेत इन स्टार्स ने तब्बू को विश किया बर्थडे, जानें 52 की उम्र में भी क्यों सिंगल हैं एक्ट्रेस - करीना कपूर ने तब्बू को विश किया बर्थडे

Happy Birthday Tabu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू इस बार अपना 52वां बर्थडे मना रही है. उनके इस स्पेशल डे पर बी टाउन से कई सेलेब्रिटीज उन्हें विश कर रहे हैं.

Happy Birthday Tabu
हैप्पी बर्थडे तब्बू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 12:27 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू इस बार अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं. उनके इस स्पेशल दिन पर उनके अजीज दोस्त अजय देवगन, करीना कपूर, फराह खान सहित कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें विश किया है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस तब्बू अपने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. 52 की उम्र में भी तब्बू अब तक सिंगल हैं.

सेलेब्रिटीज ने एक्ट्रेस को किया विश
तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है, तब्बू उनका निकनेम है. 4 नवंबर को तब्बू अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अजय देवगन ने तब्बू का एक अनसीन वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. वीडियो शेयर करते हुे उन्होंने कैप्शन लिखा,'कभी पहियों के पीछे तो कभी पर्दे के पीछे, तुम्हारे साथ सब एडवेंचरस होता है'. वहीं करीना कपूर ने तब्बू को विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डियर तब्बू, आपका दिन शानदार हो'.

अजय देवगन ने तब्बू को विश किया बर्थडे
करीना कपूर ने तब्बू को विश किया बर्थडे

क्यों है तबू अब तक सिंगल?
तब्बू 52 साल की हैं और अभी तक सिंगल हैं. लेकिन कभी भी वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ रिवील नहीं करती हैं. हालांकि उनका नाम कई सेलेब्रिटीज के साथ जुड़ा. लेकिन साउथ एक्टर नागार्जुन के साथ उनके रिलेशन की खूब चर्चा होती है. तब्बू एक्टर को लेकर काफी सीरीयस थीं लेकिन नागार्जुन पहले से शादीशुदा थे, कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली.

वर्कफ्रंट की बात करें तो तब्बू को पिछली बार विशाल भारद्वाज की थ्रिलर 'खुफिया' में देखा गया था. जो अक्टूबर 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. वहीं अब वे 'द क्रू' में दिखाई देंगी, जो वुमन सेंट्रक फिल्म है. इसका डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है. इस फिल्म में करीना कपूर खान, कृति सनोन और दिलजीत दोसांझ भी हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details