मुंबई:बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू इस बार अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं. उनके इस स्पेशल दिन पर उनके अजीज दोस्त अजय देवगन, करीना कपूर, फराह खान सहित कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें विश किया है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस तब्बू अपने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. 52 की उम्र में भी तब्बू अब तक सिंगल हैं.
सेलेब्रिटीज ने एक्ट्रेस को किया विश
तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है, तब्बू उनका निकनेम है. 4 नवंबर को तब्बू अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अजय देवगन ने तब्बू का एक अनसीन वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. वीडियो शेयर करते हुे उन्होंने कैप्शन लिखा,'कभी पहियों के पीछे तो कभी पर्दे के पीछे, तुम्हारे साथ सब एडवेंचरस होता है'. वहीं करीना कपूर ने तब्बू को विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डियर तब्बू, आपका दिन शानदार हो'.