मुंबई: शक्ति कपूर बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें विलेन, कॉमेडी, गंभीर किसी भी रोल में ढाल दिया जाए वह निखर जाते हैं. उनकी एक्टिंग को देखें तो वह समुद्र से निकाले गए मोती हैं. एक्टर आज 70 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड को उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं. उनके बर्थडे के मौके पर आइए नजर दौड़ाते हैं 'राजा बाबू' समेत उनकी कुछ शानदार फिल्मों और रोल पर.
राजा बाबू (1994) :निर्देशक डेविड धवन की फिल्म राजा बाबू हिंदी एक्शन कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में मुख्य भूमिका गोविंदा, करिश्मा कपूर, कादर खान, अरुणा ईरानी और शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर ने निभाई थी. आनंद मिलिंद का संगीत और समीर के गीत. इस कामयाब फिल्म में नंदू के किरदार के लिए शक्ति कपूर को खूब पसंद किया गया था. यह के. भाग्यराज की तमिल कॉमेडी फिल्म रासुकुट्टी की रीमेक है.
तोहफा (1984 ): तोहफा 1984 में बनी हिन्दी भाषा की मसाला फिल्म है. के राघवेंद्र राव की फिल्म एक सफल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म में मुख्य भूमिका जीतेंद्र, श्रीदेवी, जया प्रदा, कादर खान, शक्ति कपूर, असरानी ने निभाई. इंदीवर के गीत और बप्पी लहरी का संगीत. इस फिल्म के लिए शक्ति कपूर को फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला था. सुरेश प्रोडक्शन्स बैनर के तहत डी रामानायडू द्वारा निर्मित और के राघ्वेन्द्र राव द्वारा निर्देशित फिल्म एक बड़ी व्यावसायिक सफलता थी और 1984 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी.