दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD Neetu Singh: 'हैप्पी बर्थडे क्वीन', आलिया भट्ट ने सासू मां को विश किया जन्मदिन, नीतू सिंह- राहा और तुम्हें बहुत मिस किया - neetu Singh and Raha kapoor

HBD Neetu Singh: आलिया भट्ट ने अपनी सासू मां नीतू सिंह को उनके 65वें जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां भेजी हैं. आलिया ने अपनी सासू मां को क्वीन बाताते हुए उन्हें जन्मदिन विश किया है.

HBD Neetu Singh
हैप्पी बर्थडे क्वीन

By

Published : Jul 8, 2023, 9:30 AM IST

Updated : Jul 8, 2023, 9:45 AM IST

हैदराबाद :पुराने जमाने की एक्ट्रेस और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह 8 जुलाई को 65 साल की हो गई हैं. नीतू सिंह फैमिली संग लंदन में हैं और अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर नीतू सिंह को फैमिली के साथ-साथ उनके चाहनेवाले उन्हें जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां दे रहे हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं. रणबीर कपूर ने लंदन पहुंचकर मां को सरप्राइज दिया और जमकर उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं, किसी कारणवश सासू मां नीतू सिंह का बर्थडे मनाने लंदन नहीं जा सकीं आलिया भट्ट ने इंडिया से बर्थडे विश किया है और बेटी राहा की तरफ से ढेर सारा दादी को प्यार भेजा है.

आलिया भट्ट ने सासू मां नीत सिंह की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. आलिया ने लिखा है, 'क्वीन को बर्थडे मुबारक, आपने हर चीज को शानदार बनाया है और ढेर सारा प्यार'.

आलिया भट्ट का सासू मां नीतू सिंह के लिए बधाई पोस्ट

वहीं, नीतू सिंह ने अपने बर्थडे पोस्ट में लंदन से एक फैमिली तस्वीर शेयर कर लिखा है, खूबसूरत दिन, आलिया भट्ट और राहा मेरे प्यार को बहुत मिस किया, मेरे सभी बच्चों को प्यार'.

सासू मां के बर्थडे में क्यों नहीं जा सकीं आलिया भट्ट

बता दें, रणबीर कपूर 6 जुलाई की शाम अपनी मां को उनके 65वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए अकेले ही लंदन के लिए रवाना हुए थे. वहीं, 6 जुलाई की रात को आलिया भट्ट एक जरूरी इवेंट में शामिल हुई थी. रणबीर कपूर के लंदन पहुंचने से पहले आलिया ने अपने इस इवेंट की तस्वीरें भी शेयर की थीं.

ये भी पढे़ं :WATCH : रणबीर कपूर ने लंदन में फैमिली संग सेलिब्रेट किया मां नीतू सिंह का बर्थडे, पत्नी आलिया और बेटी राहा को किया Miss

Last Updated : Jul 8, 2023, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details