हैदराबाद :पुराने जमाने की एक्ट्रेस और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह 8 जुलाई को 65 साल की हो गई हैं. नीतू सिंह फैमिली संग लंदन में हैं और अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर नीतू सिंह को फैमिली के साथ-साथ उनके चाहनेवाले उन्हें जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां दे रहे हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं. रणबीर कपूर ने लंदन पहुंचकर मां को सरप्राइज दिया और जमकर उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं, किसी कारणवश सासू मां नीतू सिंह का बर्थडे मनाने लंदन नहीं जा सकीं आलिया भट्ट ने इंडिया से बर्थडे विश किया है और बेटी राहा की तरफ से ढेर सारा दादी को प्यार भेजा है.
आलिया भट्ट ने सासू मां नीत सिंह की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. आलिया ने लिखा है, 'क्वीन को बर्थडे मुबारक, आपने हर चीज को शानदार बनाया है और ढेर सारा प्यार'.
वहीं, नीतू सिंह ने अपने बर्थडे पोस्ट में लंदन से एक फैमिली तस्वीर शेयर कर लिखा है, खूबसूरत दिन, आलिया भट्ट और राहा मेरे प्यार को बहुत मिस किया, मेरे सभी बच्चों को प्यार'.