हैदराबाद :साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार और शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा का आज 18 नवंबर को 39वां जन्मदिन है. इस खास मौक पर एक्ट्रेस को उनके फैंस और सेलेब्स जमकर बर्थडे विश कर रहे हैं. वहीं, बीती रात नयनतारा के डायरेक्टर पति विग्नेश शिवान ने पत्नी के नाम एक खूबसूरत नोट लिख स्टार वाइफ को बर्थडे विश किया था. आज 18 नवंबर को बर्थडे वाले दिन अभी थोड़ी देर पहले ही विग्नेश ने अपनी फैमिली का परफेक्ट फोटो शेयर कर एक बार फिर स्टार वाइफ को बर्थडे विश किया है.
नयनतारा के बर्थढे पर परफेक्ट फैमिली फोटो
विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर किया है, जिसमें कपल और दोनों बच्चे उलग और उईर ट्यूनिंग में दिख रहे हैं. इस खूबसरत और शानदार तस्वीर को शेयर कर विग्नेश ने लिखा है Happy birthday My thangamey. वहीं, नयनतारा के नाम आए इस विशेज पोस्ट पर उनके फैंस खूब लाइक का बटन दबा रहे हैं.