दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rajkummar Rao Wife Birthday : राजकुमार राव ने रोमांटिक अंदाज में पत्नी को विश किया बर्थडे, बीवी को बाहों में भरकर शेयर की तस्वीरें - Patralekha birthday

Rajkummar Rao Wife Birthday : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव आज अपनी पत्नी पत्रलेखा का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर पत्नी को विश करते हुए उन्होंने शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.

Rajkummar Rao Wife Birthday
Etv Bharat

By

Published : Feb 20, 2023, 11:29 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 11:59 AM IST

मुंबई :शानदार अभिनय के मालिक एक्टर राजकुमार राव के लिए आज का दिन (20 फरवरी) बहुत खास है. वो इसलिए क्योंकि आज उनकी धर्मपत्नी पत्रलेखा का बर्थडे है. राजकुमार ने पत्नी पत्रलेखा को सुबह-सुबह ही सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर दिया है, ताकि उनकी पत्नी बाद में शिकायत ना करे. राजकुमार ने पत्नी को विश करते हुए कई तस्वीरें भी शेयर की हैं और उन रोमांटिक तस्वीरें के साथ प्यार-भरा कैप्शन भी लिखा है, जो पत्रलेखा को खूब पसंद आने वाला है.

हैप्पी बर्थडे माय लव- राजकुमार

राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा के नाम लविंग बर्थडे पोस्ट में लिखा है, ' मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक, यह साल आपकी जिंदगी का सबसे अच्छा साल होने जा रहा है, मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं'. राजकुमार के इस पोस्ट को अब उनके फैंस जमकर लाइक कर उनकी पत्नी को जन्मदिन की ढेरों बधाई दे रहे हैं.

कौन हैं राजकुमार की राव की पत्नी पत्रलेखा ?

पत्रलेखा पॉल एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. पत्रलेखा 20 फरवरी को अपना 33 वां बर्थडे मना रही हैं. वह मेघालय के शिलॉन्ग में पैदा हुई थीं और उन्होंने साल 2014 में फिल्म 'सिटी लाइट्स' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ लीड एक्टर रोल में राजकुमार राव ही थे. इसके बाद पत्रलेखा फिल्म 'लव गेम' और 'नानू की जानू' में नजर आईं. इसके अलावा पत्रलेखा 'मैं हीरो बोल रहा हूं' और 'बदनाम गली' समेत 6 वेबसीरीज में काम किया है.

कब शुरू हुई थी राजकुमार और पत्रलेखा की लव स्टोरी?

बता दें, भले ही कपल साल 2014 में फिल्म 'सिटी लाइट्स' में पहली बार दिखा हो, लेकिन दोनों के बीच प्यार की अलख साल 2010 से जगने लगी थी. साल 2010 से कपल अपने प्यार और करियर को हवा देने में लगा हुआ था. वहीं, 11 साल तक इंतजार करने के बाद 15 नवंबर 2021 को कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई और सात जन्मों के लिए एक हो गया. कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश और अपने खूबसूरत पलों की तस्वीरें भी साझा करता रहता है.

ये भी पढे़ं : राजकुमार राव ने पत्नी संग इन्जॉय की शेयर की तस्वीर, फैन बोला- ये कैसे नहा रहे हो आप

Last Updated : Feb 20, 2023, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details