HBD Sanjay Dutt : बर्थडे पर संजय दत्त को पत्नी मान्यता से मिला बेशुमार प्यार, सामने आईं कपल की लव केमिस्ट्री तस्वीरें - संजय मान्यता
HBD Sanjay Dutt : संजय दत्त को उनके 64वें जन्मदिन पर पत्नी मान्यता दत्त ने खूब प्यार लुटाया है. मान्यता ने पति संजय दत्त के नाम एक खूबसूरत बर्थडे विश पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इस कपल की यादगार तस्वीरे हैं.
बर्थडे पर संजय दत्त
By
Published : Jul 29, 2023, 11:35 AM IST
|
Updated : Jul 29, 2023, 11:41 AM IST
हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार संजय दत्त 29 जुलाई को अपना 6वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर संजय दत्त को उनके फैंस और परिजन खूब विश कर रहे हैं. वहीं, संजय दत्त के लिए सबसे स्पेशल बर्थडे विश उनकी पत्नी मान्यता दत्त से मिला है. मान्यता ने अपने स्टार पति संजय के बर्थडे पर खूब प्यार लुटाया है. मान्यता ने सोशल मीडिया पर एक पति संजय दत्त के नाम एक बर्थडे पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में मान्यता ने पति संजय संग जुड़ीं उन यादगार तस्वीरों को एक कोलाज बनाया है और कैप्शन में बहुत सासा प्यार लुटाया है. इन तस्वीरों में संजय और मान्यता के बीच का प्यार बेहद शानदार दिख रहा है.
आपके साथ जिंदगी खुशहाल है- मान्यता
मान्यता ने पति संजय दत्त को बर्थडे विश कर लिखा है, 'मेरे खूबसूर पार्टनर को जन्मदिन मुबारक, आपने जो कुछ भी मेरे लिए आज तक किया है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है, आप ऐसे ही रहे हैं, आप शानदार हैं, आपकी जिंदगी खुशहाल रहे, आपका आने वाला साल बेहतरी हो और ढेर सारी हिट फिल्में हो, आपकी खूबसूरत जिंदगी का हिस्सा बनकर अभिभूत हूं, हमेशा खुश रहो, प्यार, आभार, पॉजिटिविटी, दत्त्स, ब्यूटीफुल लाइफ, थैंक्यू गॉड'.
बता दें, इससे पहले संजय दत्त ने बीती 22 जुलाई को पत्नी मान्यता को बर्थडे विश कर ठीक इसी तरह का पोस्ट शेयर किया था. संजय दत्त ने भी मान्यता को अपनी लाइफ की बड़ी अचीवमेंट बताया था. संजय दत्त और मान्यता ने साल 2008 में शादी रचाई थी और इस शादी से कपल को दो खूबसूरत बच्चे भी हैं.